Sports

खुद को ज्यादा नकद इनाम दिए जाने से खुश नहीं हैं U-19 कोच राहुल द्रविड़

भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम ने चौथी बार विश्व कप अपने नाम कर लिया है। विश्व कप जीतने के बाद सोमवार को टीम अपने वतन लौटी। वतन लौट कर टीम मीडिया से मुखातिब हुई। मीडिय़ा से बात करते हुए विश्व कप जीतने के बाद भी टीम के कोच राहुल द्रविड़ थोड़े नाखुश दिखे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई के एक फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की। राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई से पूछा है कि टीम के विश्व कप जीतने के बाद बोर्ड की तरफ से जो इनामी राशि दी गई उसमें इतना अंतर क्यों है? द्रविड़ ने पूछा कि मुझे, मेरी टीम और मेरे सपोर्टिंग स्टाफ को दी गई प्राइज़ मनी में इतना अंतर क्यों रखा गया है। बता दें कि बीसीसीआई ने कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख, सपोर्ट स्टाफ को 20-20 लाख और टीम के प्लेयर्स को 30-30 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। बाकी के कोचिंग स्टाफ से ज्याद इनामी राशि को लेकर राहुल द्रविड़ ने आपत्ति जताई है। बताया जा रहा है कि टीम के हेड कोच द्रविड़ ने बीसीसीआई से अपील की है कि पूरे कोचिंग स्टाफ को एक समान इनामी राशि मिलनी चाहिए। उन्होंने बोर्ड से स्टाफ के बीच में मतभेद ना करने की अपील भी की है। द्रविड़ ने बोर्ड से साफ कह दिया है कि कोचिंग स्टाफ के हर एक सदस्य का बराबर का योगदान है। पूरे स्टाफ ने एक टीम की तरह काम किया जिसका नतीज विश्व कप फतह रहा। इसलिए स्टाफ के हर सदस्य को बराबर का इनाम दिया जाए।

आपको बता दें कि शुक्रवार 2 फरवरी को न्यूजीलैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार खेल दिखाते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट से फाइनल मुकाबला जीत विश्व कप अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से मनजोत कालरा ने शानदार नाबाद शतक लगाया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। पूरी सीरीज में शुभमान गिल के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का खिताब मिला। विश्व कप जीतते ही बीसीसीआई ने भी इनामों का ऐलान किया। बीसीसीआई की तरफ से टीम स्क्वाड को 30-30 लाख, कोच द्रविड़ को 50 लाख और सपोर्टिंग स्टाफ को 20-20 लाख के ईनाम की घोषणा हुई।

Related Articles

Back to top button