विराट ताकते रह गए, कार्तिक के इस पैंतरे ने सबको किया हैरान, दो गेंदों में पलटा मैच
शिवम् अवस्थी), नई दिल्लीः आईपीएल 2018 में रविवार को खेले गए इस सीजन के तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थीं। कोलकाता की कमान पहली बार दिनेश कार्तिक के हाथों में थी जबकि बैंगलोर एक बार फिर अपने स्टार कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में मैदान पर उतरी थी। मैच कोलकाता में हो रहा था लेकिन फिर भी बैंगलोर की टीम में मौजूद दिग्गजों की फेहरिस्त देखते हुए ज्यादातर फैंस को बैंगलोर का ही दबदबा नजर आ रहा था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। विराट की टीम को 4 विकेट से हार मिली इसके जिम्मेदार थे कोलकाता के कुछ खिलाड़ी जिन्होंने मैच पलटने में कुछ मिनट ही लिए। एक तरफ जहां बल्लेबाजी में सुनील नरेन ने 17 गेंदों पर पचासा जड़कर सबको हैरान किया वहीं एक ऐसा भी खिलाड़ी था जिसने सबको दंग कर दिया।- दबाव वाली थी स्थितिबैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। उनके शीर्ष के दो बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और विराट कोहली पिच पर मौजूद थे और दोनों ही गजब की लय में नजर आ रहे थे। एबी डिविलियर्स जहां 22 गेंदों पर 5 छक्कों व 1 चौके के दम पर 44 रन जड़ चुके थे वहीं, दूसरी तरफ कोहली 32 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे थे। तीसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी थी और स्कोर तेजी से आगे बढ़ रहा था। अब सबकी नजर थी कोलकाता के नए कप्तान दिनेश कार्तिक पर, कि वो कैसे इन दो धुरंधरों पर लगाम लगाते हैं।- कप्तान कार्तिक का शानदार पैंतरा, तीन सालों में दूसरा ओवर15वें ओवर में दिनेश कार्तिक ने अचानक गेंद 24 वर्षीय खिलाड़ी नीतीश राणा को थमा दी जिन्होंने अपने तीन साल के आईपीएल करियर में अब तक सिर्फ एक ओवर डाला था वो भी 2016 में मुंबई के लिए खेलते हुए। उन्हें एक शानदार बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है लेकिन कार्तिक ने शायद उन्हें घरेलू क्रिकेट में कभी-कभी गेंदबाजी करते देखा था इसलिए उन्होंने प्रयोग करने का साहसी फैसला किया। साहसी इसलिए क्योंकि सामने विराट और एबी जैसे बल्लेबाज आग उगल रहे थे। – फिर आईं वो 2 गेंदें…नीतीश राणा गेंदबाजी करने आए तो सबको कुछ पल के लिए लगा था कि विराट और एबी तो इन पार्ट टाइम गेंदबाज की जमकर धुनाई कर देंगे और कमेंटेटर भी कुछ ऐसा ही कह रहे थे। इस 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर एबी डिविलियर्स ने एक लाजवाब छक्का जड़ दिया। दबाव और बढ़ चुका था..लेकिन दूसरी गेंद पर नीतीश ने एबी को ललचाया और लंबा शॉट खेलने के चक्कर में वो लॉन्ग ऑन पर जॉनसन के हाथों कैच हो गए। बैंगलोर को बड़ा झटका लग चुका था लेकिन अब भी विराट पिच पर मौजूद थे। तीसरी गेंद पर नीतीश ने फिर कमाल कर दिया और सब दंग रह गए। उन्होंने फ्लाइटेड गेंद पर विराट को ब्लॉक होल में फंसाया और बोल्ड कर दिया। कोहली हैरान थे, पूरा इडेन गार्डन झूम उठा था, कुछ देर विराट वहीं खड़े होकर देखते रहे और फिर अपने बल्ले को निहारते हुए पवेलियन लौट गए। नीतीश हैट्रिक तो नहीं ले पाए लेकिन इन दो गेंदों के जरिए उन्होंने बैंगलोर के स्कोर पर ऐसा स्पीडब्रेकर लगाया कि जो स्कोर 200 पार जाता नजर आ रहा था, वो 176 रन पर ही अटक गया और बाद में कोलकाता ने आसानी से जीत दर्ज की। हैरानी वाली बात ये भी रही कि कार्तिक ने नीतीश से सिर्फ एक ही ओवर कराया जिसमें उन्होंने 11 रन देकर 2 विकेट झटके, जैसे मानो कप्तान को पता था कि इसी ओवर में नीतीश मैच पलट देंगे।- बल्ले से भी दिखाया कमालसिर्फ गेंद से ही नहीं, जब लक्ष्य का पीछा करने की बारी आई तो नीतीश ने बल्ले से भी दम दिखाया और 25 गेंदों पर 2 चौकों व 2 छक्कों की मदद से शानदार अंदाज में 34 रन बनाए। जाहिर कि आने वाले समय में वो भी सुनील नरेन की तरह एक ऑलराउंडर बनने का प्रयास कर सकते हैं।- नीलामी में उनके लिए हुई थी गजब जंगआईपीएल 2016 और 2017 में नीतीष राणा मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे और उस दौरान उनका बल्ला कुछ ऐसा गरजा था कि इसका असर 2018 की विशाल नीलामी में देखने को मिला। मुंबई ने उन्हें रिटेन नहीं किया था लेकिन वो नीतीश को वापस लेने के लिए बेताब थी। उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपये था लेकिन कोलकाता ने पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ और फिर राजस्थान के सरेंडर करने के बाद मुंबई के साथ तब तक लड़ाई लड़ी जब तक उन्होंने नीतीश को अपनी टीम में शामिल नहीं कर लिया। कोलकाता ने नीतीश को 3 करोड़ 40 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।