Sports

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड है कपिल देव के नाम

नई दिल्ली। कपिल देव की कप्तानी में भारत ने साल 1983 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था। भारत को वनडे वर्ल्ड कप खिताब दिलाने में कपिल की अहम भूमिका रही थी और अगर वो जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रन की पारी नहीं खेलते तो शायद भारत को वनडे वर्ल्ड कप खिताब नहीं मिलता। कपिल देव ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में सिर्फ एक ही शतक लगाया था जो उन्होंने 1983 में खेली थी। वहीं उनके टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करें तो वहीं उन्होंने कुल 8 शतक लगाए थे। वहीं कपिल देव भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

कपिल देव के नाम है टेस्ट का सबसे तेज शतक

भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कपिल देव ने सबसे पहले सबसे तेज शतक सिर्फ 74 गेंदों पर लगाया था। हालांकि अजहर ने भी इतने ही गेंदों पर टेस्ट में शतक लगाया था और वो कपिल के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दूसरे नंब पर वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने 78 गेंदों पर ये कमाल किया था।

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-

74 गेंद – कपिलद वे

74 गेंद – मो. अजरुद्दीन

78 गेंद – वीरेंद्र सहवाग

85 गेंद – शिखर धवन

86 गेंद – कपिल देव

86 गेंद – हार्दिक पांड्या

कपिल ने श्रीलंका के खिलाफ लगाया था सबसे तेज टेस्ट शतक

कपिल देव ने साल 1986 में कानपुर टेस्ट मैच में कमाल की पारी खेली थी और 74 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 165 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 19 चौकों की मदद से 163 रन बनाए थे। इस पारी में अजहर ने भी 199 रन की पारी खेली थी और सुनील गावस्कर ने भी 176 रन बनाए थे। इन तीनों बल्लेबाजों की शतकीय पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट पर 676 रन बनाए थे और ये मैच ड्रा रहा था। श्रीलंका ने पहली पारी में 420 रन बनाए थे।

Related Articles

Back to top button