IPL 2018: वॉर्नर की जगह इस खिलाड़ी को सनराइजर्स ने टीम में किया शामिल
हैदराबाद: बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर राष्ट्रीय टीम के साथ-साथ आईपीए में खेलने पर प्रतिबंध लग गया है। दोनों खिलाड़ियों ने प्रतिबंध लगाए जाने से पहले टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। ऐसे में बीसीसीआई द्वारा दोनों खिलाड़ियों पर कार्रवाई किए जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने हेनरिक क्लासेन के रूप में स्टीव स्मिथ का विकल्प तलाश लिया था। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने थोड़ा वक्त लेते हुए शनिवार को डेविड वॉर्नर की जगह खेलने वाले खिलाड़ी के नाम की घोषणा की। सनराइजर्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को टीम में शामिल किया है। इस बात की घोषणा उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर की। हैदराबाद ने हेल्स के साथ आईपीएल 11 के लिए करार कर लिया है।
इससे पहले हैदराबाद की टीम ने श्रीलंकाई बल्लेबाज कुशल परेरा से संपर्क साधा था। जो छोटे फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। लेकिन इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट खेलकर टेस्ट टीम में जगह बनाने को ध्यान में रखते हुए ऑफर ठुकरा दिया। ऐसे में हेल्स को मौका मिला। हेल्स अब पूरे टूर्नामेंट शिखर धवन के साथ हैदराबाद के साथ पारी की शुरुआत करते दिखेंगे।