KL Rahul ने पहले ही टेस्ट मैच में बतौर कप्तान कर ली दिग्गजों की बराबरी, गावस्कर और अजहर की लिस्ट में शामिल
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी। चोटिल होने की वजह से नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह पर केएल राहुल टास के लिए मैदान पर आए। उनको इस मैच में कप्तानी का जिम्मा दिया गया। सीरीज शुरू होने से ठीक पहले रोहित शर्मा के चोटिल होने पर उनको टीम का उप कप्तान बनाया गया था।
भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल इन दिनों धमाकेदार फार्म में चल रहे हैं। उनको इस प्रदर्शन का इनाम टेस्ट टीम में वापसी के साथ साथ नई जिम्मेदारी के रुप में दिया गया है। पहले रोहित की गैरमौजूदगी में उनको टेस्ट में उप कप्तानी मिली इसके बाद वनडे सीरीज में चयनकर्ताओं ने कप्तानी का जिम्मा सौंपा। अब जोहान्सबर्ग टेस्ट में उनको पहली बार इस फार्मेट में पूरे मैच में कप्तानी मिली।
राहुल ने इस मैच में कप्तानी करने के साथ ही एक खास क्लब में जगह बनाई। पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद वह पहले खिलाड़ी बने हैं जिनको वनडे में कप्तानी डेब्यू से पहले टेस्ट की कमान मिली। इस लिस्ट में बिशन सिंह बेदी और अजीत वाडेकर का नाम भी शामिल है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टास के वक्त राहुल ने कहा, “यह हर एक भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है कि अपने देश की तरफ से कप्तानी करने उतरे। मैं इस मौके को पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं और अब अगला ध्यान इस चुनौती का सामना करने पर है। हमारी टीम ने यहां पर कुछ अच्छी जीत हासिल की है और उम्मीद यही करता हूं कि हम इसे आगे ले जाएंगे।”