— पहले युवराज सिंह और अब अंबाती रायडू ने क्रिकेट को अलविदा कहा
— विश्व कप टीम चयन न होने से नाराजगी
दिल्ली। साल 2019 किक्रेट विश्वकप के लिए याद किया जाएगा,लेकिन यह भी इतिहास में दर्ज होगा कि इस साल में दो शानदार क्रिकेट खिलाडियों ने सन्यास लिया। पहले युवराज सिंह ओर दूसरे अंबाती रायडू ने दुखी मन क्रिकेट को अलविदा कह दिया। दोनों ही खिलाडियों का भारतीय टीम के प्रदर्शन में काफी योगदान है।
क्रिकेट खिलाडी अंबाती रायडू ने 3 जुलाई 2019 बुधवार को सभी तरह के फार्मेट से क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषण की है। अंबाती रायडू के सन्यास लेने के निर्णय के पीछे उनका 2019 किक्रेट विश्वकप टीम में चयन नहीं बताया जा रहा है। उनके करीबियों के अनुसार अंबाती रायडू इस बात से काफी दुखी है कि उनका टीम में चयन नहीं किया जबकि वह अच्छा प्रर्दशन कर रहे है।
अंबाती रायडू ने 2002 में अपने प्रोफेशनल करियर को एक दिशा देना प्रारम्भ किया जिसमे इन्होने फर्स्ट क्लास मैच को अपना पहला लक्ष्य चुना और हैदराबाद को रिप्रेजेंट किया। इसी साल इन्होने इंडिया ए टीम के लिए भी खेला। साल 2004 में इन्होने इंडियन अंडर 19 टीम की कप्तानी भी की। रायडू ने 24 जुलाई 2013 जिम्बाबे के खिलाफ पहला एक दिवासीय इंटरनेशनल मैच खेला। अंबाती रायडू ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। रायडू आईपीएल में टीम चैन्नई से खेलते है।