भारत को हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में बेल्जियम के हाथों मिली हार
तौरंगा। भारतीय टीम को चार देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट के पहले चरण के फाइनल में बेल्जियम के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में भारत की यह बेल्जियम के हाथों दूसरी हार है।
बेल्जियम की तरफ से टॉम बून ने चौथे मिनट में और सेबेस्टियन डॉकियर ने 36वें मिनट में गोल दागे। भारत का एकमात्र गोल मनदीप सिंह ने 19वें मिनट में बनाया।
बेल्जियम को चौथे ही मिनट में बून ने 1-0 की बढ़त दिलाई, जब उन्होंने भारतीय डिफेंडरों की गलती का लाभ उठाकर गोल दागा। दूसरे क्वार्टर में भारत ने बराबरी की, जब रूपिंदर पाल सिंह ने बेल्जियम पास को रोकते हुए गेंद मनप्रीत को सौंपी, जिन्होंने इसे मनदीप को दिया। मनदीप ने गोल दागते हुए भारत को 1-1 की बराबरी दिलाई।
भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने 21वें मिनट में शानदार बचाव करते हुए थॉमस ब्रिएल के प्रयास को विफल किया। बेल्जियम ने तीसरे क्वार्टर में फिर बढ़त बनाई जब डॉकियर ने रिबाउंड पर गोल दागा। न्यूजीलैंड ने इस 2-1 की बढ़त को अंत तक बनाए रखा।
भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से : चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट के दूसरे चरण में भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से 24 जनवरी को होगा।