Sports

वनडे क्रिकेट में भारत के पांच सबसे सफल विकेटकीपर्स

मल्टीमीडिया डेस्क। जेंटलमैन्स गेम कहे जाने वाले क्रिकेट में विकेटकीपर की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। यह ऐसा खिलाड़ी होता है जिसको पारी की पहली बॉल से लेकर अंतिम बॉल तक एक्टिव रहना होता है।

आइए जानते हैं भारत के टॉप 5 वनडे विकेटकीपर्स के बारे में-

महेन्द्र सिंह धोनी का करियर

भारतीय क्रिकेट इतिहास में आजतक के सबसे सफल विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने अब तक के करियर में 318 वनडे मैच खेले हैं। विकेटकीपर के रुप में धोनी ने अबतक 404 खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखाई है। जिसमें 297 कैच और 107 स्टम्पिंग शामिल है।

मोंगिया भी विकेट के पीछे थे तेज

इस शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने करियर के दौरान 140 वनडे मैच खेले हैं। नयन मोंगिया ने बतौर विकेटकीपर 154 खिलाड़ियों को आउट किया है। इसमें 110 कैच और 44 स्टम्पिंग भी शामिल है।

किरण मोरे रह चुके हैं चयनकर्ता

अपने करियर के दौरान 94 वनडे मैच खेल चुके किरण मोरे भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता भी रह चुके हैं। इन्होंने बतौर विकेटकीपर 93 विकेट अपने नाम किए हैं। इसमें विकेट के पीछे उनके 63 कैच और 27 स्टम्पिंग शामिल है।

बल्लेबाज ही नहीं विकेटकीपर भी रहे द्रविड़

भारतीय टीम में नयन मोंगिया के बाद विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालने वाले राहुल द्रविड ने अपने अन्तरराष्ट्रीय करियर के दौरान 344 वनडे मैच खेलकर विकेट के पीछे 86 बल्लेबाज का शिकार किया। जिसमें 72 कैच और 14 स्टम्पिंग शामिल है।

पार्थिव पटेल का रिकॉर्ड भी अच्छा

सबसे कम उम्र के विकेटकीपर रहे पार्थिव पटेल ने अपने अब तक के 9 साल के करियर में कुल 38 वनडे मैच खेले हैं। इस मैचों के 25 पारियों में बतौर विकेटकीपर पार्थिव ने कुल 39 खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखाई। जिसमें 30 कैच और 9 स्टम्पिंग शामिल है।

Related Articles

Back to top button