भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट का पहला दिन:आकाश दीप ने जाकिर के बाद शादमान को पवेलियन भेजा, BAN 37/2
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। शुक्रवार को पहला दिन है और पहला सेशन जारी है।
बांग्लादेश ने पहली पारी में 37 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं। मोमिनुल हक और कप्तान नजमुल हसन शांतो क्रीज पर हैं।
शादमान इस्लाम 24 और जाकिर हसन शून्य पर आउट हुए। दोनों को आकाश दीप ने पवेलियन भेजा।उन्होंने शादमान को LBW किया, जबकि जाकिर को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। मैदान गीला होने की वजह से टॉस होने में देरी हुई, क्योंकि कानपुर में गुरुवार रात को बारिश हुई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश : नजमुल हसन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद।
आकाश दीप ने भारत को दूसरा विकेट दिला दिया है। बांग्लादेश ने 29 रन पर दूसरा विकेट गंवाया। शादमान इस्लाम 24 रन बनाकर LBW आउट हुए। 13वें ओवर की पहली बॉल शादमान के पैड पर लगी। वे ऑफ स्टंप के बाहर से अंदर आती बॉल को लेग पर खेलना चाहते थे, लेकिन चूक गए।
फील्ड अंपायर के अपील नकारने पर रोहित शर्मा ने DRS लिया और रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फैसला पलट दिया।
9वें ओवर में बांग्लादेश ने पहला विकेट गंवा दिया है। आकाश दीप ने पहले ही ओवर में विकेट दिलाया। उन्होंने जाकिर हसन को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। हसन गुड लेंथ की बॉल को रोकना चाहते थे, लेकिन स्विंग के कारण बॉल गली के पास जायसवाल के पास चली गई। जायसवाल ने शानदार कैच पकड़ा।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। कानपुर टेस्ट के लिए पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि बांग्लादेश की टीम 2 बदलाव के साथ उतरी है। टीम ने नाहिद और तस्कीन की जगह खालिद और तैजुल को मौका दिया है।
बांग्लादेश की ओर से चेन्नई टेस्ट में कप्तान नजमुल हसन शांतो को छोड़ कर कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका था। उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था। वे इश सीरीज में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
टीम के तेज गेंदबाज हसन महमूद टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने पिछले मैच में 5 विकेट लिए थे। उनके अलावा तस्कीन अहमद 4 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
हेड-टु-हेड में भारत आगे
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें से 12 मैच भारत ने जीते और 2 मैच ड्रॉ रहा। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मुकाबला इसी सीरीज में खेला गया था, जब टीम इंडिया ने बांग्लादेश को चेन्नई में 280 रन से हरा दिया था।