किसान के बेटे विश्वजीत ने वेटलिफ्टिंग में हासिल किया गोल्ड मेडल
— भारत सरकार के द्वारा गुवाहाटी में जारी खेलो इंडिया में मध्यप्रदेश वेटलिफ्टिंग टीम को विश्वजीत ने दिलाया गोल्ड मेडल
— 25 जनवरी को ग्राम ढाबलाकेलबाडी में किया जाएगा सम्मान समारोह का आयोजन
मध्यप्रदेश। भारत सरकार के द्वारा गुवाहाटी में जारी खेलो इंडिया की नेशनल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की वेटलिफ्टिर टीम की ओर से जिला सीहोर के ग्राम ढावलाकेलवाड़ी के किसान पुत्र विश्वजीत सिंह ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। एसोसिएशन के सह सचिव और वेट लिफ्टिंग टीम का कोच मोहन पाराशर ने बताया कि खेलो इंडिया का तीसरा संस्करण साल 2020 में जारी है। मंगलवार को वेटलिफ्टिंग मुकाबलों में 89 किलोग्राम वर्ग में 284 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके अलावा इस प्रतियोगिता में राजस्थान के हरचरण सिंह दूसरे और तमिलनाडू के आर रामकुमार तीसरे स्थान पर रहे। खेलो इंडिया प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाडिय़ों में 89 किलोग्राम में विश्वजीत राजपूत, 61 किलोग्राम में भागवत रघुवंशी, 55 किलोग्राम वर्ग में तनीशा शर्मा और 71 किलोग्राम में शीतल राजपूत शामिल थे, लेकिन मंगलवार को 89 किलोग्राम वर्ग में विश्वजीत सिंह राजपूत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
-नेशनल में 15 बार उम्दा प्रदर्शन किया
टीम के कोच श्री पाराशर ने बताया कि सीहोर से मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए युवा वेट लिफ्टिर विश्वजीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ में आल इंडिया यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग और बेस्ट फिजिकल प्रतियोगिता में 89 किलोग्राम वर्ग में 128 किलो स्नेच एवं जर्क 158 किलो ग्राम कुल 286 किलोग्राम वजन उठाकर प्रतियोगिता में गोल्ड पदक हासिल किया था। विश्वजीत किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इसका चयन अब तक एक दर्जन से अधिक बार नेशनल के लिए हुआ है और युवा वेटलिफ्टिर ने नेशनल प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए सीहोर का नाम रोशन किया है। कर्नाटक में आयोजित पायका में गोल्ड और खेलो इंडिया में कांस्य पदक हासिल करने वाले युवा वेटलिफ्टिर विश्वजीत सिंह चंडीगढ़ में आल इंडिया यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग और बेस्ट फिजिकल प्रतियोगिता में 89 किलोग्राम में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया था।
-बाजुओं की ताकत और फिटनेस के सहारे आप वेट लिफ्टिंग में चैंपियन बन सकते
इस मौके पर विश्वजीत ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने कोच श्री पाराशर को देते हुए कहा कि बाजुओं की ताकत और फिटनेस के सहारे आप वेट लिफ्टिंग में चैंपियन बन सकते हैं। जिले ऐसे कई खिलाड़ी है, जिन्होंने प्रदेश में ही नही देश में भी अपनी काबलियत को परखा है। अगर आप युवा हैं तो वेट लिफ्टिंग को अपने करियर की तरह चुन सकते हैं। विद्यार्थी की इस कामयाबी पर कलेक्टर अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान, सत्यनारायण वारिया, मनोज दीक्षित मामा, शैलेन्द्र चौहान, राजेन्द्र प्रसाद, रवि वराह, नजीब अहमद, दीलिप गुर्जर, हीरु बेलानी, नरेन्द्र डाबी, मोहिनी अग्रवाल आदि शामिल है। खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले किसान पुत्र विश्वजीत सिंह राजपूत पूर्व सरपंच महेन्द्र सिंह दरबार के पुत्र है और आगामी 25 जनवरी को ग्राम ढावलाकेलवाड़ी में ग्रामीणों द्वारा टीम के लौटने पर सम्मान ग्रामीणों द्वारा किया जाएगा। वहीं अब विश्वजीत का एक ही लक्ष्य है वह है ओलंपिक में पदक हासिल करना और इसके लिए खूब पसीना बहाया जाएगा।