इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर सिमटी, भारत की कुल बढ़त 171 रनों की हुई
भारत (India) ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ (against England) चल रहे दूसरे टेस्ट मैच (Second test match) के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन (28 runs without any loss) बना लिये हैं और अपनी कुल बढ़त 171 रनों तक पहुंचा दी है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) 13 और पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी जयसवाल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 253 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत को 141 रनों की बढ़त मिली है।
बुमराह ने झटके 6 विकेट
इससे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (15.5 ओवर 45 रन देकर 6 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर समेट दी है। पहली पारी के आधार पर भारत को 143 रनों की बढ़त मिली। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जैक क्रॉली ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 76 रन बनाए। क्रॉली ने इस दौरान उन्होंने 78 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और 2 छक्के लगाए।
क्रॉली के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 47 रन बनाए। वहीं, बेन डकेट (21), ओली पोप (23), जॉनी बेयरस्टो (25) और टॉम हार्टले (21) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 6, कुलदीप यादव ने 3 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।
भारत ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए, यशस्वी जयसवाल का दोहरा शतक
इससे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के बेहतरीन दोहरे शतक की बदौलत भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए। जयसवाल ने 290 गेंदों का सामना किया और 19 चौके और सात छक्के लगाए। जयसवाल के अलावा शुभमन गिल (34), रजत पाटीदार (32), श्रेयस अय्यर (27), अक्षर पटेल (27) और रविचंद्रन अश्विन (20) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिये। इंग्लैंड की तरफ से शोएब बसीर, रेहान अहमद और जेम्स एंडरसन ने 3-3 व टॉम हार्टले ने 1 विकेट लिया।