अब IPL 2021 में नहीं दिखेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी, ECB की ओर से आया ये बयान
नई दिल्ली। IPL 2021 के बाकी बचे सीजन का आयोजन कराने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ हर प्रयास कर रहा है। इस बीच इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआइ की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ईसीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ मेंस क्रिकेट एश्ले जाइल्स ने स्पष्ट कर दिया है कि बोर्ड भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं करेगा, जबकि खिलाड़ियों को भी आइपीएल खेलने के लिए नहीं भेजेगा।
एश्ले जाइल्स का मानना है कि हम टी20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज को ध्यान में रखते हुए अपने कुछ खिलाड़ियों को आराम देना चाहते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं होगा कि वे कहीं और जाकर क्रिकेट खेलें। उन्होंने कहा है, “हमें इनमें से कुछ खिलाड़ियों को किसी समय ब्रेक देना होगा, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान एक ब्रेक देने का इरादा उनके लिए ये नहीं है कि वे कहीं और क्रिकेट खेलने के लिए तैयार होंगे।”
जाइल्स ने आगे कहा, “हमें अभी अपना शेड्यूल मैनेज करना है, इसलिए हम अपने खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप और एशेज के लिए सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में ला सकते हैं।” ECB और BCCI के संबंध अभी भी अच्छे हैं, क्योंकि आइपीएल 2021 के पूरे सीजन के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों को अनुमति मिली थी, बावजूद इसके कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज होनी थी, लेकिन अब बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे।
पूर्व क्रिकेटर एश्ले जाइल्स ने कहा है, “मुझे लगता है कि हमने महसूस किया कि सबसे अच्छा विकल्प था (आइपीएल खिलाड़ियों को अनुमति दें) कि इस सर्दी के दौरान जितना हो सके उतना समय मिले। अगर खिलाड़ी थोड़े समय पहले आते तो कुछ और क्रिकेट खेलने का मजबूत मामला बन सकता था तो हम उसे भी सुनने के लिए तैयार थे। वे अपने शरीर और दिमाग के साथ-साथ किसी को भी जानते हैं।” कोच सिल्वरवुड का भी यही मानना है।