Sports

IPL: ‘चैंपियन’ खिलाड़ी ने धोनी को दिया ‘डेथ ओवर गेंदबाज’ बनने का श्रेय

चेन्नई: दो साल लंबे अंतराल के बाद आईपीएल में वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो एक बार फिर आईपीएल में चेन्नई के साथ जुड़कर खुश हैं। उन्होंने एक ‘डेथ ओवर गेंदबाज’ के रूप में अपने विकास का श्रेय सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को दिया है। ब्रावो ने कहा उनके मेरे ऊपर जताए भरोसे की वजह से ही ऐसा हो सका।

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ब्रावो ने कहा, ‘उसने मेरे ऊपर काफी भरोसा, विश्वास दिखाया। मैंने हमेशा अभ्यास सत्र में धोनी के सामने गेंदबाजी करने का लुत्फ उठाया है क्योंकि वह खेल के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में से एक हैं और मैं उसे गेंदबाजी करके खुद को चुनौती देता हूं।’ ब्रावो ने आगे कहा, ‘अभ्यास के दौरान मैं हमेशा उसे एक स्थिति देता हूं, इसमें कभी वह जीतता है और कभी मैं।’ उन्होंने धोनी की तारीफ करते हुए कहा, वह खिलाड़ियों को खुद को जाहिर करने और अपनी गलतियों से सीखने का मौका देता है।

7 अप्रैल को आईपीएल के ग्यारहवें सीजन के आगाज से पहले ब्रावो सीएसके की टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं। ब्रावो 2011 से 2015 के बीच सीएसके का हिस्सा रहे और इस दौरान उन्होंने 706 रन बनाने के अलावा 79 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट हासिल करने के लिए दो बार ‘पर्पल कैप’ का पुरस्कार भी जीता है।

Related Articles

Back to top button