Sports

पांड्‍या से तुलना के सवाल पर विजय शंकर ने दिया ऐसा जवाब

कोलंबो। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर को गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के ‍बीच हुई निदाहास ट्रॉफी टी20 ट्राई सीरीज के मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल रहे विजय शंकर ने 32 रनों पर 2 विकेट लिए।

हार्दिक पांड्‍या को आराम दिए जाने की वजह से विजय शंकर को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। अब उनकी तुलना पांड्‍या से की जा रही है। इस बारे में पूछे जाने पर विजय ने कहा, ‘मैं इस तरह की बातों में पड़कर खुद पर दबाव नहीं लाना चाहता हूं। मैं इसकी बजाए बेहतर प्रदर्शन से यह दिखाना चाहूंगा कि मैं क्या हूं। मेरे हिसाब से अधिकांश क्रिकेटर किसी दूसरे खिलाड़ी से तुलना करना पसंद नहीं करते हैं।’

विजय शंकर ने कहा, मैं इस मौके का वर्षों से इंतजार कर रहा था। मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की और मैं खुश हूं‍ कि मेरी मेहनत रंग लाई। मैं वर्षों से अपनी गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। इस टीम के लिए खेलना मेरा सपना था और मुझे ड्रेसिंग रूम में हर किसी से मदद मिली।

वैसे विजय शंकर दुर्भाग्यशाली रहे जब उनके एक ओवर में लिटन दास को दो जीवनदान मिले। सुरेश रैना और वॉशिंगटन सुंदर ने उनके कैच छोड़े। इस बारे में पूछे जाने पर विजय ने कहा कि कैच छूटना खेल का हिस्सा है। मैंने इस बात को ज्यादा अहमियत नहीं दी और सिर्फ अपनी गेंदबाजी पर ही ध्यान लगा रहा था।

Related Articles

Back to top button