Sports

यहां बोर्ड परीक्षा में कोहली से जुड़ा सवाल पूछा गया, छात्रों ने कही ये बात

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की केवल देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी एक पहचान है। अपने खेल के बूते कोहली आज लाखों युवाओं के रोल मॉडल हैं। ऐसे में उनके बारे में अगर लिखने को कहा जाए, तो शायद किसी को भी अच्छा लगेगा।

पश्चिम बंगाल में ऐसा ही देखने को मिला, जब दसवीं बोर्ड एग्जाम के अंग्रेजी के पेपर में छात्रों को कोहली पर निबंध लिखने को कहा गया। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक अंग्रेजी के पेपर में एक सवाल था, जिसमें छात्रों को विराट कोहली के बारे में सौ शब्दों में निबंध लिखना था। बच्चों ने जब पेपर में ये सवाल देखा तो वो भी हैरत में पड़ गए।

मुर्शिदाबाद के नबीपुर सरलाबाला हाई स्कूल की छात्रा शमीम अख्‍तर ने बताया कि अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उसे खुशी हुई। इस छात्रा ने कहा कि, ‘हमें उम्मीद नहीं थी कि परीक्षा में कोहली से जुड़ा सवाल पूछा जाएगा।’ वहीं बलरामपुर गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा ईशा शॉ भी इस सवाल का जवाब देकर काफी खुश हूईं। छात्रा ने कहा कि, ‘कोहली जैसे महान खिलाड़ी के बारे में लिखना हमेशा अच्छा लगता है। वो युवाओं के रोल मॉडल हैं।

बोर्ड परीक्षा में पूछे गए इस सवाल पर बंगाल के पूर्व खिलाड़ी लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि, कोहली केवल एक आयकन नहीं है, बल्कि उनकी जिंदगी कड़ी मेहनत, समर्पण, अनुशासन सिखाती है। मैं पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा मंडल की इस पहल का स्वागत करता हूं।

फिलहाल विराट कोहली आराम कर रहे हैं। वो अप्रैल में शुरू होने वाले आईपीएल के दौरान मैदान पर वापसी कर सकेंगे। कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से खेलेंगे।

गौरतलब है कि कोहली टेस्‍ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में 50 से ज्यादा का औसत रखने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज में उन्‍होंने बल्‍ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में वनडे और टी20 सीरीज जीतने का कारनामा किया।

Related Articles

Back to top button