Sports

धोनी ने दुबई में लॉन्‍च की अपनी पहली ग्लोबल एकेडमी

दुबई। दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने शनिवार को यहां अपनी पहली वैश्विक क्रिकेट अकादमी शुरू की। दुबई के पेसिफिक स्पोर्ट्स क्लब और आरका स्पोर्ट्स क्लब के साथ शुरू की गई अकादमी पिछले कुछ महीने से अल कुओज के स्प्रिंगडेल्स स्कूल में कार्यरत है।

एमएस धौनी क्रिकेट अकादमी (एमएसडीसीए्र) में भारत से कोच आकर बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। अकादमी में चार टर्फ, तीन सीमेंट और तीन मैट की पिचें हैं। यहां क्रिकेट के अच्छे उपकरण उपलब्ध कराने की और वीडियो विश्लेषण की भी सुविधा है।

धौनी ने उत्साही प्रशिक्षुओं और उनके माता-पिता की मौजूदगी में इस अकादमी को लांच किया। इस अकादमी में नियमित आधार पर मैचों का आयोजन किया जाएगा। कोचिंग स्टाफ की अगुआई मुंबई के पूर्व गेंदबाज विशाल महादिक करेंगे।

इस मौके पर धौनी ने कहा, ‘इसका हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं और इसे कामयाब बनाने में अपनी ओर से पूरा प्रयास करूंगा। क्रिकेट को योगदान देना मेरा सपना रहा है और यह उस दिशा में पहला कदम है।’

Related Articles

Back to top button