Sports

सड़क किनारे मुंगफली बेचने वाला यह खिलाड़ी IPL में जलवा दिखाने को बेकरार

आईपीएल ने कई खिलाड़ियों की जिंदगी बदली है। सभी जानते हैं कि आईपीएल में आने से पहले हार्दिक पांड्या अपनी कार की ईएमआई नहीं भर पा रहे थे। रवींद्र जडेजा के पिता गार्ड की नौकरी करते थे। आरसीबी के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के पिता ऑटो रिक्शा चलाते थे। अब एक और खिलाड़ी सामने आया है, जो कुछ साल पहले तक अपने भाई के साथ सड़क किनारे मुंगफली बेचा करता था।

यह खिलाड़ी है 22 वर्षीय लुंगी नजीडी। इस दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज को हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह मिली थी और नजीडी ने चयनकर्ताओं को निराश भी नहीं किया। उसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 50 लाख रुपए में उन्हें खरीदा था।

हालांकि नजीडी ने अब तक आईपीएल में कोई मैच नहीं खेला है। सीएसके के तीसरे मुकाबले में उन्हें अंतिम 11 में जगह मिलने की उम्मीद थी, लेकिन तभी खबर आई कि दक्षिण अफ्रीका में उनके पिता का निधन हो गया है तो उन्हें तुरंत रवाना होना पड़ा।

पिता ने देखा था वो मैच

नजीडी ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने सेंचुरियन में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 39 रनों पर 6 विकेट लिए थे। उस मैच को देखने के लिए पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे।

जिंदगी में मुश्किल हालात का सामना करने वाले नजीडी ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ की थी। तब उन्हें दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम में स्थान दिया गया था। उन्हें अपने पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच का सम्मान मिला था।

अब नजीडी और सीएसके टीम के उनके साथियों को उम्मीद है कि यह खिलाड़ी आईपीएल में जल्द लौटेगा और अपनी टीम के लिए अहम साबित होगा।

Related Articles

Back to top button