स्टोक्स के दोहरे प्रदर्शन से इंग्लैंड की आसान जीत, सीरीज में बराबरी
माउंट माउंगानुई। बेन स्टोक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन (63 नाबाद और 2 विकेट) से इंग्लैंड ने बुधवार को दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड की पारी 49.4 ओवरों में 223 पर सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड ने 37.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही थी जब उसने 47 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान इयोन मॉर्गन (62) ने जॉनी बेयरस्टो (37) ने पारी को संभालने की कोशिश की। बेयरस्टो को फर्ग्यूसन ने पैवेलियन लौटाया। इसके बाद मॉर्गन और स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 88 रनों की भागीदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। मॉर्गन 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर मुनरो के शिकार बने।
इसके बाद स्टोक्स ने जोस बटलर को साथ लेकर टीम को जीत दिलाई। स्टोक्स 74 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 63 रन बनाकर नाबाद रहे। बटलर 36 रन बनाकर नाबाद रहे।
इसके पूर्व टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 9 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद आधी मेजबान टीम 82 रनों के अंदर पैवेलियन में लौट गई। मार्टिन गप्टिल ने 50 रन बनाए। मिचेल सेंटनर ने 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 63 रन बनाए। कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 38 रन बनाए। मोईन अली ने 33 रनों पर 2, स्टोक्स ने 42 रनों पर 2 और क्रिस वोक्स ने 42 रनों पर 2 विकेट लिए।