Sports

आइपीएल की इस नई टीम के हेड कोच बनेंगे आशीष नेहरा, गैरी कर्स्टन होंगे मेंटर

नई दिल्ली। आइपीएल 2022 में दो नई टीमें खेलती हुई नजर आएंगी जिसमें से एक लखनऊ है तो दूसरी अहमदाबाद की टीम है। अहमदाबाद ने अपनी टीम को बिल्ड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इस नई फ्रेंचाइजी के हेड कोच आइपीएल 2022 के लिए होंगे। इसके अलावा विक्रम सोलंकी इस टीम के डायरेक्टर आफ क्रिकेट बनने की लाइन में हैं। इनके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व वर्ल्ड कप विनर कोच गैरी कर्स्टन टीम के मेंटर होंगे। आशीष नेहरा इससे पहले आरसीबी के कोच रह चुके हैं।

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी इन नामों की घोषणा अभी आधिकारिक तौर पर नहीं कर सकती क्योंकि लेटर आफ इंटेट मिलने के बाद ही ऐसा किया जा सकता है। आइपीएल से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि आशीष नेहरा इस टीम के हेड कोच होंगे जबकि सोलंकी टीम के बल्लेबाजी कोच और क्रिकेट निदेशक होंगे साथ ही गैरी को टीम का मेंटर बनाया जाएगा। इनका इंटरव्यू फ्रेचाइजी के बड़े अधिकारियों द्वारा किया जा चुका है और इनके नाम पर मुहर लगा दी गई है।

आशीष नेहरा इससे पहले रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच रह चुके हैं और गैरी भी इस टीम के लिए काम कर चुके हैं। वहीं आशीष नेहरा को उनके साथ काम करने का भी अनुभव है क्योंकि जब गैरी टीम इंडिया के कोच थे तब आशीष भारतीय टीम के लिए खेल रहे थे। आशीष नेहरा पिछले दो सीजन से आइपीएल के किसी भी टीम के साथ नहीं जुड़े हुए थे। हालांकि उन्हें कई आफर मिल रहे थे, लेकिन इस बार हेड कोच के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने हां कर दी। आशीष नेहरा भारतीय टीम के बेहतरीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं।

Related Articles

Back to top button