Sports

IPL एलिमिनेटर की टीमों का एनालिसिस:RR ने 56%, RCB ने 64% प्लेऑफ मैच हारे; राजस्थान की ताकत बॉलिंग, बेंगलुरु की बैटिंग मजबूत

IPL में आज एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। यहां राजस्थान ने 67% और बेंगलुरु ने 50% मैच जीते हैं।

प्लेऑफ में RR ने छठी और RCB ने 9वीं बार जगह बनाई। टॉप-4 स्टेज में RR ने 44% और RCB ने महज 36% मैच जीते हैं। दोनों टीमें एलिमिनेटर में दूसरी बार भिड़ेंगी, इससे पहले 2015 में RCB को जीत मिली थी। आज जीतने वाली टीम फाइनल में एंट्री के लिए 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालिफायर-2 में उतरेगी। एलिमिनेटर मुकाबला हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

एलिमिनेटर की टीमें RR और RCB का एनालिसिस। शुरुआत RCB से…

प्लेऑफ की राह
रॉयल चैंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2024 में 7 मैच जीते और 7 ही गंवाए भी। टीम 14 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर रही, इतने ही पॉइंट्स CSK, DC और LSG के भी थे, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण बेंगलुरु ने बाजी मारी।

टर्निंग पॉइंट: डिफेंडिंग चैंपियन को हराकर प्लेऑफ में पहुंचे
17वें सीजन में RCB की शुरुआत सबसे खराब रही। 21 अप्रैल तक 8 में से एक मैच जीतकर टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर थी। न बॉलिंग काम कर रही थी और न ही बैटिंग। 25 अप्रैल को फिर RCB ने सीजन की सबसे मजबूत बैटिंग यूनिट SRH को 35 रन से हरा दिया।

हैदराबाद के बाद RCB ने लगातार 4 और मैच जीते और 12 पॉइंट्स के साथ टॉप-7 में जगह बना ली। 18 मई को आखिरी मैच डिफेंडिंग चैंपियन CSK से हुआ। क्वालिफाइ करने के लिए टीम को 18 रन से जीत चाहिए थी, RCB ने अपने होमग्राउंड पर 27 रन से रोमांचक मुकाबला जीता और चौथे नंबर पर फिनिश कर प्लेऑफ में जगह बना ली।

  • स्ट्रेंथ: डेथ ओवर्स में RCB ने 199.17 के स्ट्राइक रेट से 717 रन बनाए हैं, जो 10 टीमों में बेस्ट है। 7 से 15 ओवर के बीच भी टीम ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। यश दयाल, सिराज और स्वप्निल सिंह नई गेंद से विकेट निकाल रहे हैं। टीम अब बहुत अटैकिंग बैटिंग भी कर रही है।
  • वीकनेस: डेथ ओवर्स में RCB के बॉलर्स 22 विकेट ही निकाल सके हैं। गेंदबाज अब भी 10 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन खर्च कर रहे हैं। ग्लेन मैक्सवेल अब तक फॉर्म में नहीं दिखे।

टॉप-3 मैच विनर्स
विराट कोहली की बैटिंग और उनकी फील्ड पर एनर्जी ने पूरी टीम को कमबैक करने के लिए इंस्पायर किया। सेकेंड हाफ में उन्हें रजत पाटीदार, कप्तान फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक का साथ मिला। पाटीदार ने तो इस सीजन 5 फिफ्टी लगाईं, सभी सेकेंड हाफ में ही आईं। बॉलिंग में यश दयाल ने 13 मैचों में 15 विकेट निकाले, उन्होंने ही टीम की डेथ ओवर बॉलिंग को स्ट्रॉन्ग बनाया। मोहम्मद सिराज और लॉकी फर्ग्यूसन के साथ स्वप्निल सिंह ने भी सेकेंड हाफ में विकेट निकाले।

प्लेऑफ में 9 मैच हारी है RCB
RCB ने रिकॉर्ड 9वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई है, इस सीजन की टॉप-4 टीमों में यह बेस्ट है। हालांकि, प्लेऑफ में RCB का रिकॉर्ड खराब है, टीम ने 14 मैच खेले और महज 5 जीते, 9 में उन्हें हार मिली। RCB ने 2009, 2011 और 2016 में 3 फाइनल भी हारे हैं। एलिमिनेटर में टीम ने 6 मैच खेले, 3 जीते और 3 ही गंवाए। 2022 में RCB ने आखिरी प्लेऑफ मैच खेला, तब राजस्थान ने ही उन्हें 7 विकेट से हराया था।

Related Articles

Back to top button