2nd TEST: ऐसा क्या हुआ कि सबको याद आ गए धौनी, गावस्कर ने यहां तक कहा कि…
सेंचुरियन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऐसा कुछ हुआ, जिसके बाद से क्रिकेट दिग्गजों से लेकर फैन्स को महेंद्र सिंह धौनी की काफी याद आ रही है। मैच में पार्थिव पटेल की विकेटकीपिंग देखकर हर कोई हैरान रह गया। पार्थिव ने जो कैच टपकाए हैं, वो भारत की हार का कारण भी बन सकते हैं। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस मैच के दौरान कहा कि धौनी को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए था।
सेंचुरियन टेस्ट में रिद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को शामिल किया गया, साहा चोटिल हैं और आखिरी टेस्ट में उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है। धौनी के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद से भारत को उनके जैसा विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं मिला है। गावस्कर का मानना है कि धौनी का टीम में जो रोल था वो कोई और निभा ही नहीं पा रहा।
धौनी ने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। गावस्कर का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में विराट की कप्तानी में भी अभी वो पैनापन नहीं है और धौनी की सलाह से टीम बेहतर हो सकती है। आपको बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट में पार्थिव ने डीन एल्गर और हाशिम अमला के कैच ड्रॉप किए और इन दोनों की पारियों ने मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।