Madhy PradeshNational

युवती के साथ मारपीट और गाली-गलौज का मामला, पुलिस में शिकायत दर्ज

युवती के साथ मारपीट और गाली-गलौज: पीड़ित परिवार ने की सख्त कार्रवाई की मांग!

आज हम बात करेंगे सनसनी केस मामले की जिसमें परिवार के लोग रिपोर्ट दर्ज करवाने गए और बाद में आरोपियों ने की तोड़फोड़

जब परिवार के लोग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने गए हुए थे तब बाद में आरोपी मौका देखकर घर में आए और घर का सारा सामान तोड़फोड़ कर उसे तहस-नहस कर दिया और हमारा सारा कीमती सामान चुरा कर ले गए भट्टे, अनु बिंद्रावन, महिंन्द्र, गोकल बोरे और अज्ञात लोगों ने परिवार पर हमला कर दिया अब पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की मांग की है।

स्थानः ग्राम भेडाखास, थाना बडा

अंजली (18 वर्ष), पिता हम्मीर खंगार, निवासी ग्राम भेडाखास ने थाना बडा में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने निवास पर घरेलू काम करती हैं। दिनांक 31 अक्टूबर 2024 की रात करीब 9:30 बजे वह अपनी बड़ी बहन के साथ बीजासेन मंदिर से पूजा कर लौट रही थी। उसी समय हरिशंकर अहिरवार के घर के सामने हरिशंकर अहिरवार, उसके बेटे वीरु अहिरवार और सत्यम अहिरवार ने पुरानी दुश्मनी के चलते दोनों बहनों को गंदी-गंदी गालियां दीं। अंजली ने गालियां देने से मना किया तो वीरु ने उसे थप्पड़ मारे और उसका दाहिना हाथ मरोड़ दिया, जिससे उसे दर्द होने लगा।

अंजली के चिल्लाने पर उसके भाई श्याममिलन खंगार, राममिलन खंगार और पिता हम्मीर खंगार मौके पर पहुंचे। इसी दौरान हरिशंकर और वीरु कुल्हाड़ी लेकर आए और श्याममिलन पर हमला कर दिया, जिससे उसके गाल और हाथ में चोटें आईं और खून बहने लगा। इसके बाद सत्यम अहिरवार ने लाठी से हमला किया, जिससे अंजली और उसके बड़े भाई राममिलन को गंभीर चोटें आईं।

मामले में अंजली और उसकी बहन के साथ-साथ मां शीला चुगार ने भी घटनास्थल पर मौजूद रहकर घटना की पुष्टि की है। उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि जाते समय आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उन्होंने रिपोर्ट की तो जान से मार देंगे।

पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से सरकार और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। युवती अंजली (18 वर्ष) और उसके परिवार ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोगों ने मारपीट और गाली-गलौज की, जिसके बाद जान से मारने की धमकी भी दी।

घटना ग्राम भेडाखास, थाना बडा की है, जहां 31 अक्टूबर की रात को अंजली अपनी बड़ी बहन के साथ बीजासेन मंदिर से लौट रही थी। रास्ते में हरिशंकर अहिरवार, उसके बेटे वीरु और सत्यम अहिरवार ने पुरानी रंजिश के चलते दोनों बहनों को गालियां दीं। अंजली के विरोध करने पर वीरु ने उसे थप्पड़ मारे और हाथ मरोड़ दिया। अंजली की चीख सुनकर उसके भाई श्याममिलन, राममिलन और पिता हम्मीर मौके पर पहुंचे। आरोप है कि हरिशंकर और वीरु कुल्हाड़ी लेकर आए और श्याममिलन पर हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इसके बाद सत्यम ने लाठी से हमला कर अंजली और राममिलन को भी घायल कर दिया।

मामले में अंजली की मां शीला ने भी आरोपों की पुष्टि करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button