सरकार रहेगी या जाएगी प्रशांत किशोर ने मोदी सरकार पर कर दी बड़ी भविष्यवाणी
नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मोदी सरकार पर बड़ा बयान दिया है। प्रशांत किशोर का कहना है कि पीएम मोदी और एनडीए सरकार की लोकप्रियता कम हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने एनडीए सरकार के भविष्य को लेकर कहा कि बहुत कुछ आने वाले राज्यों के चुनाव पर निर्भर होगा। प्रशांत किशोर का कहना है कि बीजेपी के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी।
प्रशांत किशोर ने कहा कि अगले दो से ढाई साल में 9 राज्यों के चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों के रिजल्ट से आगे की दिशा-दशा तय होगी। उन्होंने कहा कि मोदी और सरकार की लोकप्रियता कम हुई है। जम्मू-कश्मीर, हरियाणा के बाद महाराष्ट्र, झारखंड के चुनाव होने वाले हैं। इन राज्यों के चुनाव के बाद दिल्ली, तमिलनाडु, बिहार, बंगाल और असम के चुनाव ढाई साल के अंदर होंगे।
यदि बीजेपी इन राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करती है तो उनकी ताकत बनी रहेगी लेकिन नतीजे फेवर में नहीं आए तो इसका असर पड़ेगा। बिहार में बीजेपी को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि वहां उनकी कोई बात नहीं कर रहा। उनके पास न कोई चेहरा है और न कोई प्रयास है। बीजेपी ने अपना नेतृत्व नीतीश कुमार के हवाले कर दिया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की मजबूरी है कि वह उनको मुख्यमंत्री पद से हटा नहीं सकती और बीजेपी का कार्यकर्ता मान रहा है कि नीतीश के नाम पर बिहार में चुनाव जीत नहीं सकते। प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी को दिल्ली में सरकार चलानी है इसलिए वो नीतीश कुमार को हटा नहीं सकते। बीजेपी की हालत ऐसी है कि न वह बाएं जा सकते हैं न दाएं जा सकते हैं।
राष्ट्रीय और बिहार की राजनीति में बीजेपी की मौजूदा स्थिति को डिकोड करते हुए प्रशांत किशोर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर भी बड़ा दावा किया। किशोर ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है, साथ ही उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने पिछले 2 वर्षों में बहुत मेहनत की है।