National

9 दिन से लापता जसविंदर , पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल लगाई मदद की गुहार!

गोपालगंज: शिकायतकर्ता साजन कुमार चाचा सिम्मी देवी मुजफ्फरनगर, गोपालगंज मेरा पति मजदूरी का काम करता था सिंह है वह भी बता रहे हैं कि मैं कहीं नहीं देखा गांव वालों ने भी ढूँढने में बहुत मदद की है और ढूंढने वाले को नगद ईनाम रखा गया है। सिम्मी देवी ने बताया मेरा पति जसविंदर कुमार उम्र करीब 32 वर्ष जो 24/ 03 / 2024 को शाम लगभग 4: 00 बजे पर घर से कही चला गया

पत्नी सिम्मी देवी ने पति जसविंदर कुमार के अचानक लापता होने की खबर मिलने के बाद गोपालगंज के थावे से लापता हुए जसविंदर के लापता होने के सम्बंध में कई मीडिया संस्थानों में में लिखित सूचना दर्ज कराई है।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, जसविंदर के पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरा पति कहाँ है, किस हालत में है।

क्या कहती है पत्नी व बच्चे

परिवार की मदद से जसविंदर कुमार के लापता होने की लिखित शिकायत उनके भतीजा साजन के द्वारा मीडिया को की गई थी। कोई भी सूचना मिलने पर इस नंबर पर संपर्क करें 8434569720, 8292118817 साजन वह लापता जसविंदर कुमार की पत्नी ने बताया ढूंढने वाले को 20 हजार नगद इनाम दिया जाएगा. साजन ने बताया कि चाचा की खोजबीन की जा रही है, उनके पत्नी वह भतीजा साजन ने बताया फिलहाल चाचा का कोई पता नहीं चल सका है। जिला गोपाल गंज के थावे में उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। परंतु अभी तक परिवार के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।

क्या है पूरा मामला?

 

पति के इंतजार में पत्नी सिम्मी देवी वह छोटा बच्चा

क्या लिखा हैं साजन कुमार द्वारा दी शिकायत पत्र में:-जिला गोपालगंज थावे साजन कुमार ने बताया की जसविंदर दिमाग रूप से हल्का सा कमजोर है वह दिनांक 24 / 03 / 2024 को शाम लगभग 4: 00 बजे मेरी माँ मिलेगी जो ग्राम महरी में पोल्ट्री फार्म पर काम करती है। मैं पैदल गया था, जो न तो अपनी माँ के पास पहुँचा और न ही जल्दी वापस आया, लेकिन मैं खुद ही अपने रिश्तेदारों से मिलने गया और उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन मुझे उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। जसविंदर कुमार का विवरण इस प्रकार है-उम्र लगभग 32 वर्ष, रिपोर्ट को डायरी में दर्ज किया जाए। समाचार पत्र में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी, 24 / 03 / 2024 को जसविंदर कुमार के गायब होने का मामला पुलिस के सक्षम हाथों में नहीं है। जान साधारण को सूचित किया जा रहा है कि कोई आ रहा है। जसविंदर को उक्त की तलाश के बारे में सूचित किया गया है।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button