गाँव निभौर का, जहाँ बालक नाथ बाबा पर ट्रस्ट की जमीन को हड़पने का आरोप
ये मामला है बांदा जिले के गाँव निभौर का, जहाँ बालक नाथ बाबा पर ट्रस्ट की जमीन को हड़पने का आरोप लगा है।
सीताराम सिंह, जो कि गाँव के निवासी हैं, ने बताया कि कल्लूनाथ की मृत्यु के बाद बालकनाथ बाबा ने फर्जी तरीके से गाटा संख्या 1711, 1713, 1714, 1736, 1721, 1749, और 1737 को अपने नाम विरासत कर लिया है। ये सभी जमीनें पहले कल्लूनाथ के नाम पर थीं, जिनका कुल रकबा करीब 2.7310 हेक्टेयर है।
सीताराम सिंह ने यह भी बताया कि बालक नाथ बाबा ने यह काम गाँव के पूर्व प्रधान फूल चंद यादव और कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से किया है। कल्लूनाथ ने अपनी मृत्यु से पहले इन जमीनों को गोरखनाथ ट्रस्ट को देने की इच्छा जताई थी, लेकिन बालक नाथ बाबा ने इन जमीनों को अपने नाम कर लिया और अब उन्हें बेचने की कोशिश कर रहे हैं।
सीताराम सिंह ने इस मामले की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री महोदय, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ, कैम्प कार्यालय गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर को की है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की गहराई से जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि इन जमीनों को वापस गोरखनाथ ट्रस्ट के नाम पर किया जाए।
जनसुनवाई के माध्यम से गुहार
सीता राम सिंह की सन्दर्भ संख्या 15170240102597 जिलाधिकारी, बाँदा को अग्रसारित कर दिया गया है-जनसुनवाई
परंतु आज तक नहीं हुई कोई कार्यवाही कार्यवाही की आस लगाए सीताराम, सरकार से लगाई इंसाफ की गुहार।
इस वीडियो के माध्यम से हम सीताराम सिंह की इस अपील को मुख्यमंत्री महोदय और संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाना चाहते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस मामले में जल्द ही न्याय मिलेगा और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।