12 वर्षों से फरार दोआरोपी गिरफ्तार ।
देवास पीपलरावां । पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय जिला देवास के द्वारा फरार स्थाई वारंटियो कोगिरफ्तार करनेहेतू मुहिम निरंतर जिले के अंदर जारी है ,इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदोरिया देवास के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोनकच्छ दीपा मांडवे के नेतृत्व में थाना पीपलरावा की टीम गठित की गई थी।थाना प्रभारी कमल सिंह गेहलोत के द्वारा बताया गया कि प्रधान आरक्षक बाबूलाल पटेल व आरक्षक सुरेश शर्मा के द्वारा 12 वर्षों से चोरी के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी भगवान सिंह पिता नागुलाल एवं चंद्ऱ सिंह पिता रणजीत सिंह निवासी ग्राम टुगनीको गिरफ्तार न्यायालय इंदौर में पेश किया गया ।जो 12 वर्षों से फरार थे ।इसी प्रकार अभी तक थाना पीपलरावा के द्वारा स्थाई फरार वारंटी बाबूलाल, पप्पू उर्फ ईशाक, सुनील प्रजापत, राहुल परिहार ,गोविंद गुर्जर ,कमल गुर्जर ,गंगाराम गुर्जर, राकेश गुर्जर ,सुनील बागरी,ओमप्रकाश कारपेंटर, कन्हैयालाल ,मांगीलाल गुर्जर, लाड सिंह गुर्जर ,लोकेंद्र सिंह ,सरदार सिंह, गणेश ,जो कि विगत कई वर्षों से जमानत के बाद कोर्ट सेफरार थे ।जिनके स्थाई वारंट कोर्ट द्वारा जारी किए गए थे । सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय मेपेश किया गया। करीब 20 पुराने स्थाई फरारवारंटी को गिरफ्तार करने में यान्यायालय पेश करने में थाना पीपलरावा पुलिस के प्रधान आरक्षक बाबूलालपटेल एवं आरक्षक सुरेश शर्मा का सरहानीय योगदान रहा। फरार वारंटीयो के खिलाफ थाना पीपलरावा की मुहिम निरंतर जारी है।
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट