National

कार्य निर्माण की वजह से दिवाली पर व्यापारी हुए नाराज।

सरोजनीनगर लखनऊ: राजधानी लखनऊ में जब से कानपुर एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। तब से हर एक छोटे व बड़े वर्ग का व्यापारी इससे बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ हैं। आपको बताते चले कि सरोजनीनगर इलाके के बंथरा क्षेत्र में इस निर्माण कार्य ने सभी व्यापारियों का मज़ा किरकिरा कर दिया हैं। हर बार की अपेक्षाकृत इस बार धनतरेस जैसे बड़े पर्व पर भी लोगो की अधिक भीड़ नहीं देखी गई। जिसका प्रमुख कारण निर्माण कार्य हेतु जर्जर सड़कों पर लगने वाली भीड़ का बताया जा रहा हैं। सड़क बनाने के लिए किए गए तोड़फोड़ से पूरा बंथरा क्षेत्र वीरान सा पड़ा हैं। मकान और दुकानें टूटने की वजह से लोग सही तरह से त्यौहार भी नहीं मना पा रहे हैं। व्यापारियों के पास दुकान पर समान सजाना तो दूर रखने तक की जगह नहीं बची हैं। वही सड़क के बीच दो रेलिंग लगाने की वजह से कस्बा दो हिस्सों में बट गया हैं। सभी ग्राहकों को दुकान तक पहुंचने में अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। वही पर जिस पुल का निर्माण किया जा रहा है उससे जाम की समस्या बनी रहती हैं। जिसकी वजह से आए दिन अनेक दुर्घटनाएं घटित होती हैं।सड़क के साइड में गाड़ी पार्क करने तक की जगह नहीं बची हैं। जिसकी वजह से व्यापारियों की ग्राहकी कम हो गई हैं। हाइवे सड़क के किनारे पर बनी दुकानों को अब कोई भी व्यापारी किराए पर लेने से कतराता हैं।उनका मानना हैं कि सड़क निर्माण कार्य की वजह से दुकानदारी पर काफी असर आया है। बाजार अब पहले जैसी नहीं लग रही हैं।लोगो की भीड़ अब ज्यादा नहीं होती है। हालांकि बर्तन और वाहनों के शोरूम पर थोड़ी साज सजावट दिखाई दी। सभी व्यापारियों का कहना हैं कि हर बार की तरह इस बार अच्छी दुकानदारी न होने की वजह से सभी व्यापारी त्यौहार का आनंद नहीं ले पा रहे हैं।

ई खबर मीडिया के लिए रजत पांडे की रिपोर्ट 

Related Articles

Back to top button