National

करनाल में किसान हरि सिंह ने लगाया साजिश का आरोप, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

फसल नष्ट करने और ट्यूबवेल विवाद में किसान को जान से मारने की धमकी, 3 लाख का नुकसान

करनाल जिले के गांव बरसत में किसान हरि सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके भाई छांगा और उसके पुत्रों ने उनकी खेती को नष्ट करने के उद्देश्य से उनकी आधा किल्ला भिंडी की फसल और दो किल्ले जीरी की पौध पर राउंड अप दवाई छिड़क कर आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। हरि सिंह का दावा है कि इस घटना से उन्हें करीब 20-25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

हरि सिंह ने बताया कि दोषीगण पिछले कई सालों से उन्हें परेशान कर रहे हैं और उनके ट्यूबवेल को चलाने में दखल देते आ रहे हैं। कोर्ट के आदेश के बावजूद, दोषीगण लगातार फसल को नुकसान पहुंचाते हैं और पानी की आपूर्ति को रोकने की कोशिश करते हैं। हरि सिंह ने इससे पहले भी थाना घरोंडा में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

हरि सिंह का कहना है कि दोषीगणों ने उनके ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर चुरा लिया और इसे अपने घर में छुपा लिया था। बिजली विभाग को शिकायत करने के बाद, ट्रांसफार्मर को वापस खेत में रख दिया गया। इसके बाद भी दोषीगण उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देते रहे हैं।

हरि सिंह ने पुलिस अधीक्षक करनाल से न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उनके आर्थिक नुकसान की भरपाई करवाई जाए।

दूसरी घटना:

किसान हरि सिंह का आरोप: ट्यूबवेल के पानी को लेकर भाई के साथ विवाद, न्यायालय के आदेश की अनदेखी

करनाल के गांव बरसत में किसान हरि सिंह और उनके भाई छांगा के बीच ट्यूबवेल के पानी के इस्तेमाल को लेकर विवाद बढ़ गया है। हरि सिंह ने आरोप लगाया है कि छांगा और उसके परिवार ने उनकी पत्नी और पोते के साथ हाथापाई की और उन्हें टैक्टर चढ़ाकर जान से मारने की धमकी दी।

हरि सिंह ने बताया कि कोर्ट ने उन्हें उनके ट्यूबवेल में आधा हिस्सा देने का आदेश दिया था, लेकिन दोषीगण ने इस आदेश की अवहेलना की और उन्हें पानी से वंचित कर दिया। हरि सिंह ने कई बार पुलिस को शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

उन्होंने पुलिस से अपील की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें उनके ट्यूबवेल के आधे हिस्से का अधिकार दिलवाया जाए।

तीसरी घटना:

तीन लाख का नुकसान: दोषियों ने ट्यूबवेल में ईंटें डालकर किया बोर नष्ट, किसान ने की शिकायत

करनाल के गांव बरसत में हरि सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके भाई छांगा और उसके बेटों ने उनके ट्यूबवेल के बोर में ईंटें डालकर उसे नष्ट कर दिया, जिससे उन्हें तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

हरि सिंह का कहना है कि दोषियों ने पहले समरसीबल मोटर को पाईप के साथ बोर में गिरा दिया था और बाद में बोर में ईंटें भर दीं, जिससे ट्यूबवेल पूरी तरह से बर्बाद हो गया।

हरि सिंह ने इस संबंध में थाना घरोंडा और पुलिस अधीक्षक करनाल को शिकायत दी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनके नुकसान की भरपाई करवाई जाए।

पहले वाला ट्यूबवेल नष्ट होने के बावजूद वेदपाल पुत्र हरि सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है और नया ट्यूबवेल लगने के बाद भी वह दबाव बना रहे हैं कि हमें इसमें से पानी दो जबकि इस सभी जो बोर लगवाया जिसमें सारा पैसा हरि सिंह जी ने किया उन्होंने इसमें ₹1 भी नहीं दिया है फिर भी स्वर्गीय छानँगा का पूरा परिवार पानी लेने के लिए दबाव डालते हैं और न देने पर जान से मारने की धमकी और भद्दी भद्दी गालियां देते हैं. पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से लगाई प्रशासन और पुलिस से न्याय और सुरक्षा की गुहार।

प्रार्थी:
हरि सिंह, पुत्र श्री रिसाला, निवासी गांव बरसत, हलका घरौंडा जिला करनाल हरियाणा राज्य
मोबाइल: 8307011927 / 95883-47410

Related Articles

Back to top button