Madhy PradeshNational

356 क्रांतिकारियों की समाधी पर पहुंचेंगे हजारों लोग

— देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से शहीदों को नमन करेंगे बच्चे

— क्रांतिकारियों की समाधी पर पुष्पांजली समारोह 14 जनवरी को

 

       ( आनन्‍द भैया गॉधी )

 

मध्यप्रदेश। शहीद सिपाही बहादुर स्मारक समाधी स्थल सीहोर सैकड़ाखेड़ी मार्ग पर 14 जनवरी 2020 मंगलवार को श्रद्धांजली समारोह का आयोजन किया गया है । इस आयोजन में बड़ी संख्या में नागरिकों से उपस्थित होने की अपील विभिन्न संगठनों और समाजसेवियों ने की है। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सैकड़ाखेड़ी मार्ग स्थित शहीदों के समाधी स्थल पर पुष्पांजली का आयोजन किया जा रहा है। शहीद सिपाही बहादुर स्मारक निर्माण समिति और बसंत उत्सव आयोजन समिति के आव्हान पर इस वर्ष अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं तथा अनेक शिक्षण संस्थाएं भी आयोजन में सम्मिलित होंगी। संगीतिका संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा यहॉ देशभक्ति गीतों के माध्यम से शहीदों को नमन किया जायेगा ।

ज्ञातव्य है कि 1857-1858 के भारतीय इतिहास के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन में सीहोर के क्रांतिकारियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और सीहोर को अंग्रेजों से स्वतंत्र कराकर पहली समानांतर सरकार सिपाही बहादुर की स्थापना की थी। क्रांतिकारी हवलदार महावीर कोठ के नेतृत्व में वलि शाह, सूबेदार रमजूलाल, आरिफ शाह, लक्ष्मण पाण्डे, रामप्रसाद, देवीदीन, शिवचरण जैसे क्रांतिकारियों ने सीहोर को अंग्रेजो से मुक्त कर दिया था। इन्ही सैकड़ो देशभक्त क्रांतिकारियों को बिना किसी नियमित जांच के 14 जनवरी 1858 को जनरल ह्यूरोज की अंग्रेज सैना ने टुकडिय़ों में खड़ाकर इनके सीनों को गोलियों से छलनी कर दिया था। इस विशाल नरसंहार में करीब 356 से अधिक क्रांतिकारी शहीद हुए थे। जिनकी समाधियां सैकड़ाखेड़ी मार्ग पर सीवन नदी के कि नारे पर अब भी बनी हुई हैं। शहीद सिपाही बहादुर स्मारक निर्माण समिति के आव्हान पर इस वर्ष 14 जनवरी मंगलवार को सुबह 10.30 बजे श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया है।

Related Articles

Back to top button