National

सार्वजनिक स्थान को नशे का अड्डा बनाने वालों की खेर नहीं आष्टा पुलिस ने चलाया विशेष अभियान ।

आष्टा ।पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा आदेशित किया गया कि जिले में आम जनमानस हेतु सुरक्षित वातावरण स्थापित किया जाए।इसी तारतम्य में त्योहार खत्म होने के साथ आष्टा पुलिस ने चलाया विशेष अभियान। सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर गदर करने वाले व असामाजिक तत्व के विरुद्ध आष्टा पुलिस ने विशेष अभियान चला रही है। जिसमें आष्टा शहर के सार्वजनिक स्थल काला तालाब, खेड़ापति मंदिर, मुखर्जी ग्राउंड , मंडी और मण्डी के सामने वाला गार्डन , भोपाल नाका एरिया आदि को चिह्नित किया गया हैं।लगातार मिल रही शिकायतो पर एक्शन लेते हुए आष्टा एसडीओपी श्री आकाश अमलकर एवं थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र यादव द्वारा एक्शन प्लान तैयार किया गया है,जिसके तहत पहले चरण में चिन्हित स्थानों पर मोबाइल पार्टी में पुलिस बल लगाकर ऐसे स्थानो से शराबी,नशेड़ी व असामाजिक तत्वों को समझाइश देकर खदेड़ा जाएगा एवं नहीं मानने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
पहले दिन की गई कार्रवाही :- एक्शन प्लान पर कार्रवाई करते हुए पहले दिन उक्त स्थान से ऐसे लोगों को समझाइश देकर हटाया गया एवं आइंदा सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने के संबंध में हिदायत दी गई नहीं मानने पर कानूनी कार्यवाही हेतु आगाह किया गया।

ई खबर मीडिया के लिए राजकुमार की रिपोर्ट

 

Related Articles

Back to top button