National

डॉक्टर और नर्स की अनुपस्थिति में जच्चा वार्ड खाली पड़ा, नर्स नहीं होने से दो डिलीवरी केस देवास भेजना पड़ा ।

देवास पीपलरावां । गत रात्रि को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगर पीपलरावां पर डॉक्टर अनिल राव पोस्टेड है किसी कारणवश वे अस्पताल नहीं पहुंच पाये इस प्रकार डिलीवरी करने वाली नर्स भी अस्पताल में उपस्थित नहीं थी जिसके कारण दो केस डिलीवरी के आए थे जो डॉक्टर और नर्स एवं एंबुलेंस की अनुपस्थिति में उन्हें निजी वाहन से सोनकच्छ देवास रेफर किया गया । जिसकी शिकायत जिला पंचायत सदस्य एवं जिला स्वास्थ्य अध्यक्ष श्रीमती तरुणा बनेसिंह अस्ताया को की गई ।
शिकायत के चलते श्रीमती तरुणा बनेसिंह अस्ताया आज प्रातः 9:00 बजे शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलरावां आए जहां पर नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में डॉक्टर और नर्स की अनुपस्थिति का पंचनामा बनाया गया वही श्रीमती तरुणा बनेसिह अस्ताया से डॉक्टर की अनुपस्थिति के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर की अनुपस्थिति के संबंध में कलेक्टर देवास श्री ऋषभ गुप्ता जी को अवगत कराया जाएगा क्योंकि पीपलरावां सर्कल के अंतर्गत 40 से 50 गांव आते हैं कभी भी कोई घटना घटित होती है तो डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य है, वही डॉक्टर नहीं होने से थाने का मेडिकल कैस सोनकच्छ भेजना पड़ रहा है । इसी के चलते पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा अपराह्न 3:00 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलरावां पर पहुंचे जहां पर डॉक्टर अनिल राव से मुखातिब होकर बोले कि आपकी अस्पताल में उपस्थिति अनिवार्य है क्योंकि पिछली रात सिस्टर और आपकी उपस्थिति नहीं होने से डिलीवरी कैस एवं मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी है । इस संबंध में डॉक्टर अनिल राव से उनकी अनुपस्थिति के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मैं ट्रेनिंग के दौरान बाहर था ।
1 जिला पंचायत सदस्य एवं स्वास्थ्य जिला अध्यक्ष श्रीमती तरुणा बनेसिंह अस्ताया ने अस्पताल का हाजिरी रजिस्टर चेक किया ।
2 वही अस्पताल में दोनों का अनुपस्थित पंचनामा आम जनता के समक्ष बनाया गया ।3 तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा डॉक्टर को समझाया गया कि आप अस्पताल में प्रतिदिन उपस्थित रहे । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राणा, भपेंद्र कुमार नागर, संजय त्रिवेदी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मंसूरी, सहित पत्रकार गण आदि लोग उपस्थित थे

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

Related Articles

Back to top button