Madhy PradeshNational

गाय पर पूर्व मंत्री का अजीबोगरीब बयान, “जो गौ माता पाले उसे ही चुनाव लड़ने का अधिकार मिले

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक हरदीप सिंह डंग ने गायों और गौ रक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। आगर मालवा जिले के सालरिया स्थित कामधेनु गौ अभयारण में आयोजित एकवर्षीय गौ कथा कार्यक्रम में पहुंचे हरदीप सिंह डंग ने कहा कि भारतीय नेताओं को केवल भाषण देने की बजाय ठोस कदम उठाने चाहिए।

चुनाव फार्म रिजेक्ट कर दिया जाए”

डंग ने कहा, “नेता केवल भाषण देते हैं कि हम गौमाता के लिए यह कर रहे हैं, वो कर रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि भारत में ऐसा कानून बने, जिसमें कोई भी पंच, सरपंच, विधायक, सांसद या कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़े, तो उसे यह शर्त पूरी करनी पड़े कि वह गौ माता पालन करता हो। जो गौ माता पाले उसे ही चुनाव लड़ने का अधिकार हो। अगर कोई यह शर्त पूरी नहीं करता, तो उसका चुनाव फार्म रिजेक्ट कर दिया जाए। खाली बोलने से काम नहीं चलेगा, ठोस कदम उठाने की जरूरत है।” इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक पंचायत में गौशाला खोली जानी चाहिए, ताकि गायों की देखभाल और संरक्षण किया जा सके।

डांस करते वीडियो हुआ था वायरल

बीते दिनों हरदीप सिंह डंग का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में पूर्व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री और विधायक डंग बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जमकर थिरकते नजर आए। बताया गया कि जलजीवन मिशन के तहत चंबल नदी का पानी सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के किसानों के खेतों में पहुंचा, इसलिए विधायकजी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह नाचकर खुशी का इजहार किया था। हरदीप सिंह डंग मध्य प्रदेश की सुवासरा विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं।

Related Articles

Back to top button