गामेशा पवन उर्जा कंपनी का चोरी गया माल बरामद दो आरोपी गिरफ्तार
पीपलरावाँ देवास सिमेन गमेशा पवन चक्की कंपनी का बालोन क्षेत्र से विगत दिनो अर्थ वायर केबल पवन चक्की के फोल्डर पार्ट्स अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया था। इस संबंध में घटना की रिपोर्ट सुमेरसिंह पिता गोपालसिंह भाटी सुपर वायजर अपर्वा कस्टमर स्युकिरीटी सर्वीस के द्वारा थाना पीपलरावाँ दिनाँक 09.06.24 को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
प्रकरण में विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया के द्वारा प्रकरण की विवेचना के संबंध में निर्देशित किया गया था इस संबंध में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ दीपा माण्डवे के द्वारा थाना पीपलरावाँ पर टीम का गठन किया गया।
थाना प्रभारी के. एस. गेहलोत, उनि हिमांशु पाण्डे, सउनि हरिशंकर गोदार, आर 246 सतीश के द्वारा आज दिनाँक 05.09.24 को बलोन क्षेत्र में लोडींग आटो रिक्शा नंबर एमपी 41 जेड सी 6188 के संबंध में मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की उक्त लोडींग रिक्शे में दो आदमी गमेशा पवन चक्की कंपनी का चोरी का सामान लेकर जा रहे हैं। आटो को चैक करते पवन उर्जा चक्की के होल्डर पार्सट्स नग तीन वजनी 6 क्विंटल 90 किलो के मिले जो आरोपीयो ने एक अन्य साथी निवासी ग्राम बरदु के साथ घटना करना बताया। आरोपी इमरान शाह पिता खालिक शाह उम्र 27 साल निवासी अर्जुन नगर देवास, समीर शाह पिता रऊफ शाह निवासी ग्राम सियापुरा देवास को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से आटो सिक्शा एवं चोरी गये पार्ट्स जप्त किये गये। आरोपीयों से अन्य मामलों में पुछताछ की जा रही है।
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट