स्मृति ईरानी ने दूसरे दलों के नेताओं को दिलाई सदस्यता राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना।
स्मृति रानी ने राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना।
भाजपा लगातार दूसरे दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिला रही है भाजपा नेताओं का दावा है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में कल चार दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों, पूर्व ग्राम प्रधानों, पूर्व ब्लाक प्रमुख को और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाजपा का दामन थामा आज यादव समाज के डेढ़ सौ से अधिक जनप्रतिनिधि भाजपा में शामिल हुए सांसद के निजी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सभी को गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि
* बोली, दस सालों में आपने मुझे दीदी की उपाधि दी
अमेठी में भी करोना की भयंकर स्थिति आई थी यह लोग अमेठी को अपना परिवार कहते रहे। लेकिन कांग्रेस परिवार से कोई नहीं आया क्या मुझे डर नहीं लगा मैं भी गांव-गांव घूमी थी मेरा भी परिवार है तो जिन्होंने कितने साल परिवार कहा वह क्यों नहीं आए वर्षों से उन्होंने जिस तरह की राजनीति की है। परिवार को तोड़ने का काम किया तो हम आपको एकजुट होकर अमेठी के सम्मान के लिए और अमेठी के उत्थान के लिए यह चुनाव लड़ना है। हमने तो लोगों को रंग बदलते देखे हैं यह तो परिवार बदल रहे हैं। वायनाड में भाषण के दौरान वह कह रहे हैं कि वायनाड के लोग ज्यादा वफादार हैं तो हम क्या हुए फिर 15 साल गायब रहे हमारा कोई काम किया नहीं क्या हम राहुल को
स्वीकार करेंगे।
नवरात्र का समय है आप लोग सच-सच कहिए क्या पहले भी कोई कांग्रेस का सांसद लोगों के घर पर जा सकता था और अगर मैंने बहन का फर्ज निभाया है तो यह अभियान के साथ का सकूंगी अमेठी के भाई मेरे साथ खड़े हैं और मुझे इस बात का संतोष है कि मैंने जो कहा वह किया आज अमेठी इस बात की साक्षी है कि मोदी के राज में अमेठी के 19 लाख लोगों को फ्री का राशन मिल रहा है सत्ता तो कांग्रेस के पास भी थी एक इंजेक्शन की कीमत 5000 थी अमेठी के लाखों परिवारों को या इंजेक्शन मुफ्त में मोदी जी ने लगवाई है क्या एक गरीब परिवार 1800 रुपए का इंजेक्शन लगवा सकता था नरेंद्र मोदी जी कह रहे थे हिंदुस्तान के लोगों को हिंदुस्तान में बनी कोविद वैक्सीन लगानी है जो हमारी जान को जोखिम में डाल दे क्या उसको वोट करेंगे यदुवंशियों की खासियत होती है।
ई-खबर मीडिया के लिए आदर्श सैनी की रिपोर्ट