शर्मिला (सीमा) ने सास व देवर पर लगाए गंभीर आरोप पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज, सरकार से लगाई मदद की गुहार!
शर्मिला (सीमा) के साथ मारपीट करने वाले सास व देवर पर मामला दर्ज, महिला सुरक्षा के तहत पुणे पुलिस की कब तक होगी सख्त कार्यवाही शुरू ।
महाराष्ट्र: जिला पुणे में पीड़िता शर्मिला (सीमा) साल्वे नवी सांगवी द्वारा सूचना दी गई कि मेरे सास व देवर मेरे बाल पकड़कर घसीट रहे है व मेरे साथ मारपीट गालीगलौच कर रहे है और उन्होंने मुझे जख़्मी भी कर दिया है। सीमा ने बताया की मेरे पति का दिमाग़ का ऑपरेशन 2010 में हुआ था और अब उनके मानसिक स्वास्थ्य खराब है पति सास और देवर की बातों में आकर मेरे साथ मारपीट करते है और मुझे घर से बाहर निकाल दिया। कुछ समय बाद सास और देवर मेरे घर आकर मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज करते हैं तब जाकर सीमा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई परन्तु पुलिस कार्यवाही के नाम पर सिर्फ लीपा पोती में लगी हुई है। मेरा पति भी सास और देवर की बातों में आकर मेरे साथ बहुत दुर्व्यवहार करता है। मेरा बेटा 24 साल का है वह सास और देवर के पास ने उसका भी ब्रेनवाश कर दिया है सीमा ने बताया की वह मेरे बेटे के पैसे को भी फालतू में उड़ा रही है और कहते हैं कि अपनी माँ को घर से बाहर निकाल दे सास का नाम है सावित्री नामदेव साल्वे और देवर का नाम सुधीर नामदेव साल्वे है।
शर्मिला ने बताया कि सावित्री मुझे जान से मारने की दी जा रही है धमकी पुलिस नहीं कर रही है कोई कार्यवाही
क्या है पूरा मामला?
मै शर्मिला (सीमा) मनोज साल्वे और एक सनसनी बात को वायरल करनी है वह है मेरी सास, दो देवर, सास, नन्द, इन चारो की दो जगह जमीन थी। महाराष्ट्र, (पिंपळे जमीन गुख) लक्ष्मीनगर, गल्ली नं.5 मे।एक गट्टा और अपनी सास की गाव में 2 गट्टा जमीन थी और लालची लोगों ने मेरे पति को बेच मनोज साळवे को मरा हुआ दिखाकर, एक बिल्डर को बेच डाली तब मेरा पति मेरे पास था मुझे पता चला तब मैं सास को पूछने गई तो मुझे चुड़ैल बोली तु कौन होती है मुझको पुछने वाली तो ये चुडेल मैं सास को पुछने वाली, हमारी थी हमने बेच डाली एक माँ होकर अपने बेटे की जमीन कैसे बेच डाली यह और यह लालची औरत माँ के नाम पर कलंक है इस लालची औरत ने इतना ही नहीं इसने देवर की दो-दो शादियाँ करवा दी वह भी मुझे बेहोश करके जब मैं होश में आई तो मैं अस्पताल में थी ऐसी क्या वजह है कि मैं लालची लोगों को हम दोनों छिपाकर यह सब करना पडा, इसके एक-एक कारनामें सामने आने लगे है यही कारण है मैंने फेसबुक, गुगल, ट्युब पर वायरल करी पहले वाली बात में पुलिस वाले ने इस आरोपी का केस हाथ में लिया है। मुझे जनता के हौसले की जरूरत है इन लोगों से मेरे जान को भी खतरा है,
चारों का पुरा नाम इस प्रकार है,
1) सावित्ता नामदेव साळवे- (सास) , 2) सुधीर नामदेव साळवे- (देवर) , 3) गणेश नामदेव साळवे (देवर) , 4) दिपा बायु अडागळे (नणंद) ।
पुलिस नहीं कर रही है कोई मदद क्या कहा शर्मिला
क्या पुलिस भी बिकाऊ है?
पुलिस एफ आई आर नहीं कर रही
उक्त सूचना पर तत्काल आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु पुणे थाने से पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-पुलिस टीम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तत्काल मौके पर पहुँचकर महिला की सास व देवर को काफी समझाने का प्रयास किया गया परन्तु सीमा के सास व देवर द्वारा पुलिस के सामने ही शर्मिला के साथ मारपीट व गालीगलौच करते हुये बाल पकड़ कर घसीटने लगे मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा महिला का बचाव किया गया तो सास व देवर ने पुलिस के कार्यों में बाधा उत्पन्न कर पुलिस के साथ भी अभद्रता करने लगे जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही तो दूर अभी तक फिर तक नहीं लिखी गई और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। पुलिस टीम द्वारा पीड़िता शर्मिला साल्वे को मौके से रेस्क्यू कर शरीर पर आयी चोट से दर्द के कारण उपचार हेतु तत्काल सरकारी अस्पताल दाखिल किया गया। अस्पताल में पीडित सीमा साल्वे का मेडिकल परीक्षण भी किया गया। सीमा साल्वे ने बताया की पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही और पुलिस भी बिकाऊ हो गई है।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट