National

संतराम की गुहार: सरकारी योजना के बावजूद नहीं मिला आवास

ग्राम प्रधान ने मांगे 40,000 रुपये, तहसील दिवस और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत बेअसर

गोण्डा, उत्तर प्रदेश: ग्राम पाडेचौरा, तहसील करनैलगंज के निवासी संतराम मिश्र ने सरकारी योजनाओं के तहत आवास प्राप्त करने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा है। संतराम ने अपने पत्र में बताया कि उनके पास रहने के लिए कोई घर नहीं है और वह अपने माता-पिता और दो बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे जीवनयापन कर रहे हैं क्योंकि उनका घर गिर चुका है।

संतराम ने कई बार तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने ग्राम प्रधान से भी सहायता मांगी थी, लेकिन प्रधान ने 40,000 रुपये की मांग की।

ग्राम प्रधान ने मांगे 40,000 रुपये, तहसील दार और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत बेअसर

संतराम ने अपने पत्र में बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उन्होंने पूर्व में भी कई बार शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिनके संदर्भ संख्या 60000 190097521, 40018 319022566, 60000190132440 और 2019/0493519 हैं।

संतराम का कहना है कि इन शिकायतों पर की गई जांच रिपोर्टें सर्वथा गलत हैं और मौके की जांच किए बिना ही बनाई गई हैं। ग्राम पंचायत के अधिकारियों से भी उन्होंने इस मामले में संपर्क किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।

संतराम ने अधिकारियों से निवेदन किया है कि उनके प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और उन्हें किसी सरकारी योजना के तहत आवास दिलाने की कृपा की जाए। संतराम का कहना है कि यदि उनके द्वारा दी गई कोई जानकारी गलत साबित होती है, तो वह उसके लिए जो भी कार्रवाई होगी, उसे सहर्ष स्वीकार करेंगे।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button