सलमान के पिता सलीम खान ने कहा पांच एकड जमीन पर स्कूल बनाकर दे
मंबई। अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा कि पांच एकड जमीन पर स्कूल बनाकर देना चाहिए। मुसलमानों को स्कूल और अस्पताल की जरूरत है। सलीम खान ने शनिवार को अयोध्या जमीन विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सर्वजानिक तौर पर अपनी बात कही। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अब इस मामले को यही खत्म कर देना चाहिए इसे और अधिक नहीं खुरेदकर बढना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें स्कूल और अस्पताल की जरूरत है। सलीम खान ने कहा कि पैगंबर ने इस्लाम की दो खूबियां बताई है, जिसमें प्यार और क्षमा शामिल हैं। अब जब इस मसले का खत्मा हो गया है, तो मुस्लिमों को आगे बढ़ना चाहिए. ‘मोहब्बत जाहिर करिए।फैसला आने के बाद शांति और सौहार्द्र कायम किया है वो तारीफ के कबिल है। मुस्लिमों को अब अयोध्या विवाद चर्चा छोडकर बुनियादी समस्याओं की चर्चा करनी चाहिए।