National

35 बटालियन बी.एस.एफ के द्वारा प्रसिद्ध घोटरू फोर्ट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2024 का किया गया पूर्वाभ्यास

जैसलमेर : श्री मकरंद देउस्कर, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर फ्रंटियर राजस्थान के मार्गदर्शन तथा श्री विक्रम कुंवर उपमहानिरीक्षक क्षेत्रिय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर (दक्षिण) डाबला के निर्देशन में जैसलमेर के थार मरुस्थल क्षेत्र में तैनात 35 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानो ने दिनांक 17 जून 2024 को दसवें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्वाभ्यास अवसर पर विभिन्न स्तरों पर योग से सम्वन्धित कार्यकम का आयोजन किया ।

इस अवसर पर संध्या समय में 35 वी वाहिनी ने शाहगढ वल्ज श्रेत्र मे स्थित ऐतिहासिक घोटारु दुर्ग मे एक योग प्रशिक्षण प्रोग्राम का आयोजन किया, जिसमे सी.सु.बल जैसलमेर दक्षिण के उप महानिरीक्षक श्री विक्रम कुंवर, 35 वी वाहिनी के कार्यवाहक समादेष्टा श्री राजेन्द्र सिंह यादव, श्री राम कुमार उप समादेस्टा, अधीनस्थ आधिकारीगण और जवानों ने भाग लिया।

योग प्रशिक्षण शिविर के दौरान सी.सु.बल जैसलमेर (दक्षिण) के उप महानिरीक्षक श्री विक्रम कुंवर ने योग के महत्व एवं सी.सु.बल के विश्व प्रसिद्ध थार के मरुस्थल मे तैनात जवानो के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हेतु योग की आवश्यकता के बारे में जवानों ओर अधिकारियों को समझाया।

उन्होने बताया की जैसलमेर के कठिन सीमा क्षेत्र में योग करते रहने से स्वास्थ्य, निरोग एवं एकाग्रित जीवन में भी जवान खुश एवं स्फुर्तिवान बने रहेंगे।

ई खबर मीडिया के लिए प्रताप चन्द की खबर

Related Articles

Back to top button