Madhy PradeshNational

एक साल में 20 फीट बढ़ा रावण के पुतले का कद

-शाहगंज में 51 फीट के रावण का होगा दहन

 (दीपक भार्गव)

सीहोर जिले के शाहगंज स्थित दशहरा मैदान में दहन होने वाले रावण के पुतले के कद में एक साल में 20 फीट का इजाफा हुआ है। चौकिये मत रावण के कद में बढ़ोत्तरी हिन्दू उत्सव समिति के निर्देशन में कारीगरों ने की है। बीते वर्ष 31 फीट के रावण का दहन हुआ था वहीं इस वर्ष 51 फीट के रावण का दहन होगा। रावण दहन के आयोजन को लेकर नगर हिन्दू उत्सव समिति की तैयारियां अंतिम चरण में है। मंगलवार दोपहर से ही दशहरा मैदान पर होने वाले रावण दहन देखने के लिये लोगों आना शुरू हो गया। रात्रि आठ बजे रावण के पुतले का दहन होगा।
इससे पहले नगर में देवी दुर्गा समितियों का चल समारोह नगर के मुख्य मार्ग से होकर दशहरा मैदान पहुंचेगा। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का तिलक कर आरती उतारी जाएगी। उसके बाद भगवान राम अनुज लक्ष्मण व हनुमान के साथ जाकर रावण का दहन करेंगे।

पुलिस बैंड रहेगा आकर्षण का केंद्र-
शाहगंज में दशहरा उत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जहां रावणके पुतले का दहन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा वहीं आयोजन स्थल पर पुलिस बैंड की प्रस्तुति रहेगी। हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष विनय भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि चल समारोह व दशहरा मैदान पर मथुरा की गरबा टीम गरबा नृत्य की प्रस्तुति होगी।

Related Articles

Back to top button