सिकंदराबाद तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव वैर की मार्केट में सार्वजनिक शौचालय को लेकर देखने को मिला जन आक्रोश
ग्राम वैर की मार्केट में एक सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है काफी धनराशि लगाई गई है लेकिन दिखावटी के नाम पर सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है मार्केट के लोगों का कहना है कि जब से यह शौचालय बना है तब से ही ताला लगा हुआ है मार्केट वालों को वह आमजन लोगों को सार्वजनिक शौचालय का ताला लगा होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जहां एक तरफ सरकार गांव को सोनदीय कारण बनाने में लगी हुई है वही गांव में के अंदर आए दिन किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है जैसे कि गांव के अंदर सफाई न होना टूटी फूटी नालियों पर जाल ना होना आदि परेशानियों का सामना करना पड़ता है मार्केट के लोगों में काफी आक्रोश देखने के लिए मिला सूरज भाटी अमित भाटी पवन भाटी मनवीर सिंह संजय शर्मा सोनू जाटव रमेश जाटव प्रवीण जाटव आदि लोगों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जन आक्रोश देखने को मिला अमित भाटी में सूरज भाटी का कहना है कि अगर यह शौचालय नहीं खुला तो भारी आक्रोश के साथ धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा क्योंकि बहन बेटियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है सबसे बड़ी बात तो यह है कि स्वास्थ्य केंद्र नजदीक की है
रिपोर्टर गगन कुमार