Madhy PradeshNational

प्रेरणा प्रोत्साहन समिति ने बाबासाहेब की जन्म स्थल का दौरा किया।

देवास जिले के अंदरूनी हिस्से पिपलरावा से मूलवासी राष्ट्रवादी संगठन प्रेरणा प्रोत्साहन समिति मध्य प्रदेश के सदस्यों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर जन्मस्थली पर नमन किया। यह तीर्थाटन प्रेरणा प्रोत्साहन समिति द्वारा आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत सदस्यों ने वहां श्रद्धा पूर्वक डॉ भीमराव अम्बेडकर साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की और वहां विपश्यना ध्यान भी लगाया। साथ ही डॉ साहब द्वारा किए गए मानवतावादी कार्यों को याद किया। डॉ भीमराव ने जिन असहनीय कष्टों को सह कर राष्ट्र की अभूतपूर्व सेवा की है। उसके कामों का कोई शानी नहीं है। वे से कार्यों का विश्व इतिहास में कोई नहीं है।अपना सबकुछ खोकर उनने देश को जो सबसे अच्छा था वह दिया। यह सारा इतिहास हमारे स्वतंत्रता आंदोलन में लिखा हुआ है। उन्होंने महाराज गायकवाड़ से जो वजीफा मिला था उससे बहुत ज्यादा देश को लोटा दिया। यहां तक कि अपनी संतानों तक को देश के लिए न्योछावर कर दिया।

प्रेरणा प्रोत्साहन समिति के सदस्यों ने यह सब याद कर अपने को गौरवान्वित महसूस किया। संकल्प लिया कि हम उनके द्वारा अधूरे कार्य को पूरा करने का प्रयास करेंगे। जीवन पर्यंत उनके द्वारा निर्देशित मार्ग पर आगे बढ़ते रहेंगे ।
उक्त गरिमामय में कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित प्रेरणा प्रोत्साहन समिति के प्रदेश संयोजक पूर्व पार्षद शंकर सिंदल , प्रदेश अध्यक्ष अंबाराम मालवीय , संरक्षक आर सी पोरवाल , महासचिव गजानंद देलमिया , कैलाश ठेकेदार , श्यामू देवी मालवीय , राम कुंवर देवी देलमिया , बालकृष्ण मालवीय , गौतम धाकड़ आदि उपस्थित थे ।।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

 

Related Articles

Back to top button