National

गंभीर बीमारी से जूझ रही महिला की प्रधानमंत्री से मार्मिक अपील: “मेरे पास कुछ भी नहीं बचा, मुझे बचा लीजिए

जमुई, बिहार – जमुई जिले के खेरमा गांव की रहने वाली सीता देवी, जो पिछले 15 से 17 वर्षों से गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सरकारी मदद की गुहार लगाई है। सीता देवी की स्थिति बेहद गंभीर हो चुकी है और उनके पास इलाज के लिए अब कोई संसाधन शेष नहीं बचे हैं। इस असहाय महिला ने प्रधानमंत्री को भावुक अपील करते हुए अपनी दर्दभरी दास्तां सुनाई है, जिसमें उन्होंने सरकारी योजना से इलाज के लिए मदद मांगी है।

सीता देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए बिहार से लेकर कई अन्य जगहों तक का सहारा लिया, लेकिन उनकी सारी जमा-पूंजी खत्म हो चुकी है। अब उनके पास ना जमीन है और ना ही कोई स्थायी आय का साधन। उनका परिवार गरीबी और कर्ज के दलदल में फंसा हुआ है। “हमने सब कुछ खर्च कर दिया, अब इलाज करवाने के लिए पैसे भी नहीं बचे। प्रधानमंत्री जी, भगवान मानकर आपसे विनती करती हूं कि मेरी जान बचा लीजिए,” सीता देवी ने कहा।

पति की मजदूरी में गुजर-बसर
सीता देवी का परिवार सिर्फ उनके पति राजेश पासवान की मामूली मजदूरी पर निर्भर है। राजेश पासवान एक दिहाड़ी मजदूर हैं, जिन्हें मात्र 250 रुपये प्रतिदिन मिलते हैं। इस रकम से परिवार का गुजारा करना बेहद मुश्किल हो चुका है। सीता देवी के इलाज के लिए दो ऑपरेशनों की आवश्यकता है, लेकिन इतने महंगे इलाज का खर्च वहन करना उनके लिए असंभव है। “हमारे पास खाने के लिए भी मुश्किल से पैसे जुटते हैं, ऑपरेशन के लिए कहां से लाएं? सरकार से मेरी बस यही गुजारिश है कि हमें कोई सरकारी मदद मिले,” उन्होंने कहा।

बाबासोर संस्था से भी मदद की अपील

सीता देवी ने बाबासोर संस्था से भी निवेदन किया है कि उनके पति राजेश पासवान को स्थायी रोजगार उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें और उनका इलाज हो सके। सीता देवी ने कहा कि अगर उनके पति को कोई नियमित रोजगार मिल जाए तो वे अपनी बीमारी का इलाज करवा सकती हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है।

पता:
अर्धांगिनी: राजेश पासवान
वार्ड न. 4, ग्राम: खेरमा, पोस्ट: जमुई
थाना: जमुई, जिला: जमुई, बिहार – 811307

सीता देवी ने प्रधानमंत्री से भावुक अपील की है, “मैंने बहुत दुख झेले हैं, अब मुझसे और सहन नहीं होता। सरकार से हमारी अंतिम उम्मीद है कि हमें मदद दी जाए।”

यह परिवार अपनी गरीबी और बीमारी से जूझ रहा है और अब सीता देवी को सरकार से ही एकमात्र उम्मीद है।
अगर किसी को भी सीता देवी की मदद करनी हो, तो इस नंबर पर संपर्क करें: 6299373202।

ई खबर मीडिया के लिए  देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button