National

पीएम मोदी यूपी दौरे पर करेंगे 6,250 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव की तैयारियों में भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में उतर गए हैं। पीएम मोदी लगातार यूपी का दौरा कर रहे हैं। जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है। हाल ही में किए गए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद 19 नवंबर, को पीएम मोदी यूपी के कई जिलों में 6,250 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

महोबा में कई परियोजनाओं का होगा उद्घाटन

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, 19 नवंबर को महोबा में दोपहर लगभग 2:45 बजे पीएम जल संकट को कम करने के लिए अर्जुन सहायक परियोजना (अर्जुन बांध) सहित कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं से किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है क्योंकि अर्जुन बांध के कारण पानी की कमी की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी। 19 नवंबर के दौरे पर पीएम मोदी अर्जुन सहायक परियोजना के साथ-साथ रतौली वीर परियोजना, भौनी बांध परियोजना और मझगांव-मिर्च छिड़काव परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। अर्जुन सहायक परियोजना का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी, महोबा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।आपको बता दें की इन सभी परियोजनाओं की लगात 3250 करोड़ से आधिक की है। पीएमओ के एक बयान में कहा गया है की महोबा, हमीरपुर, बांदा और ललितपुर जिलों में पीने योग्य जल भी उपलब्ध कराया जाएगा।

महोबा में पीएम का परियोजना उद्घाटन को लेकर जिला प्रशासन अभी से तैयारियों में जुट गया है। जबकि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने सीएम योगी को अर्जुन बांध की विशेषता के साथ-साथ बांध के तकनीकी के बारे में भी बताया।

अल्ट्रामेगा सोलर पॉवर पार्क की रखी जाएगी आधारशिला

पीएम मोदी शाम करीब 5:15 बजे झांसी के गरौठा में 600 मेगावाट के अल्ट्रामेगा सोलर पॉवर पार्क की आधारशिला रखेंगे। इस पॉवर पार्क का निर्माण ₹3000 से अधिक की लागत से किया जा रहा है जो सस्ती बिजली और ग्रीड स्थिरता के दोहरे लाभ प्रदान करने में मदद करेगा।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी झांसी में अटल एकता पार्क का भी उद्घाटन करेंगे। यह पार्क पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर बनाया गया है जिसकी कुल लागत 11 करोड़ से अधिक की है और यह लगभग 40000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।

Related Articles

Back to top button