ट्रैक्टर ट्रेनिंग सेंटर में करंट लगने से प्लंबर की मौत
मप्र। प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी तहसील स्थित ट्रैक्टर ट्रेनिंग सेंटर में अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक प्लंबर की करंट लगने से मौत हो गई जबकि अधिकारी इसे मजदूर की गलती बता रहे हैं जानकारी के अनुसार शाम लगभग 5:00 बजे के करीब टीटीसी के गार्डन में लगे फाउंटेन की साफ-सफाई एवं सुधार के लिए दो मजदूरों को फाउंटेन में उतारा गया कुछ देर बाद उनमें से एक प्लंबर सुरेश प्रधान को करंट लग गया आनन-फानन में उसे बुधनी अस्पताल ले जाया गया जहां से गंभीर हालत होने पर होशंगाबाद रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मामले के जिम्मेदार डॉक्टर मुकुंद नारायण का कहना है कि वहां पर काम पूरा हो गया था और दोनों मजदूर फाउंटेन से निकल कर चले गए थे वह वापस कैसे फाउंटेन में आ गया हमें जानकारी नहीं है वहीं मृतक की बहन अनु प्रधान का कहना है की उसके भाई की मौत डीटीसी प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुई है।