National

प्रयागराज के सुमरी गांव में दबंगों का तांडव, महिला से अभद्रता और परिवार पर जानलेवा हमला

प्रयागराज के सुमरी गांव, पूरा मलाक हरहरपुर उपहार में दिनदहाड़े दबंगों द्वारा एक परिवार पर जानलेवा हमला करने और महिला के साथ अश्लील हरकत करने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना 9 नवंबर 2024 को सुबह लगभग 11 बजे की है, जब पीड़िता नीतू देवी अपने घर के पास स्थित बघेली खेत में काम कर रही थी।

दबंगों ने खेत और घर खाली करने की धमकी दी

पीड़िता के अनुसार, ग्राम के बांकेलाल यादव पुत्र शिवचरण यादव अपने साथियों- मनोज कुमार यादव, प्रदीप कुमार, मुन्ना, विक्रम, उर्मिला, पृथ्वी पाल, सुधीर, भीम, भाग्यालाल और 8-10 अन्य अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने नीतू देवी से कहा कि खेत और घर उन्होंने खरीद लिया है और जल्द से जल्दी खाली करने का आदेश दियाविरोध करने पर उन्होंने महिला को जान से मारने और सरेआम इज्जत लूटने की धमकी दी।

महिला पर हमला, कपड़े फाड़ने का प्रयास

नीतू देवी ने जब उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और कपड़े फाड़ने की कोशिश की। शोर मचाने पर उनके पति मनोज कुमार और सास मौके पर पहुंचे। इसके बाद आरोपियों ने सभी पर धारदार हथियार, लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

गंभीर रूप से घायल हुआ परिवार

इस हिंसक हमले में मनोज कुमार के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं, जिससे वह बेहोश हो गए। नीतू देवी और उनकी सास को भी गंभीर चोटें लगीं। पीड़ित परिवार किसी तरह मनोज कुमार को घर तक खींचकर ले गया, लेकिन आरोपी वहां भी घुस आए और घर में तोड़फोड़ की।

लूटपाट और धमकी

घटना के दौरान आरोपियों ने नीतू देवी का मोबाइल और सोने की चेन छीन ली। साथ ही मनोज कुमार के जेब से ₹5000 भी निकाल लिए। जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि अगर दोबारा खेत पर आए, तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।

पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद पीड़ित परिवार ने 112 और थाना फाफामऊ पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल मामला थाना फाफामऊ में दर्ज है और पुलिस जांच कर रही है।
पीड़ित परिवार न्याय की गुहार

नीतू देवी और उनके परिवार ने प्रशासन और मीडिया से इंसाफ की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपी इलाके के दबंग हैं और पुलिस पर भी दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित परिवार ने उच्च अधिकारियों से मामले में त्वरित कार्रवाई की अपील की है।

Related Articles

Back to top button