बबीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज न करने के बहाने को लेकर मरीज को झांसी रेफर किया जाता है
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले बबीना ब्लॉक थाना बबीना जनपद झांसी के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना में मरीज का इलाज न करने को लेकर बहाना बनाकर झांसी रेफर किया जाता है मरीज को थोड़ी सी भी खरोच हो तो झांसी रेफर किया जाता है और जब मरीज झांसी पहुंचता है तो सारी रिपोर्ट नॉर्मल और कुछ नहीं निकलता है दिनांक 6.11.2024 को रात 9:00 बजे देवेंद्र साहू निवासी तालबेहट का बबीना रोड पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से गिर जाता है इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना लाया जाता है और मरीज को इलाज न करते हुए कहा जाता है कि आप झांसी दिखाइए और जब डॉक्टर से कहा जाता है कि डॉक्टर साहब आप देख तो लीजिए बोलते हैं कि नहीं झांसी रेफर करना पड़ेगा दिनांक 06/11/2024 को रात 9:30 बजे 108 एंबुलेंस से बबीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से झांसी मेडिकल पहुंचता है 10:30 बजे उसका इलाज होता है और सब कुछ नॉर्मल होता है मरीज को इलाज के नाम पर बबीना सामुदायिक केंद्र में सिर्फ डराया जाता है ना की इलाज किया जाता है ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है कृपया कर इसकी जांच होनी चाहिए और ऐसे डॉक्टरों को खिलाफ कानूनी कार्य होनी चाहिए
ई खबर मीडिया के लिए झांसी से मोहित साहू की रिपोर्ट