थाना कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
जनपद अलीगढ़ थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भुजपुरा ठाकुर वाली गली के पास नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के ठाकुर वाली गली के पास कब्रिस्तान का बताया जा रहा है जहां नवविवाहिता युवती की शादी करीब एक वर्ष पूर्व हुई थी वही लड़की पक्ष का कहना है कि ससुराल में देवर से कुछ अनबन होती थी इसी को लेकर के विवाद पनप रहा था और हमारी बेटी की हत्या कर दी गई जिसकी हमें सूचना भी नहीं दी गई और कहा गया था कि पेट में दर्द हुआ है जब हम यहां पर पहुंचे तो हमने अपनी बेटी को मृत्यु पाया और लोगों की भीड़ जमा देखी हमे शक हुआ जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर अलीगढ़ नगर प्रथम सीओ अभय पांडे घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल पर पहुंचने पर मृतका का पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया सीओ अभय पांडे ने बतया पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
परिजनों की देखरेख में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु का असली खुलासा हो पाएगा हत्या है या कुछ ओर मृतका निशा पत्नी भूरा उम्र करीब 24 वर्ष बताई जा रही है फारूक खान ने बताया निशा ग्राम शैरपुर तहसील अनूपशहर जनपद बुलंदशहर की रहने वाली है जिसको 29 मार्च 2024 को सास ससुर व रिश्तेदार लाए थे आज दिनांक 30 मार्च 2024, को हमें निशा की मौत की खबर मिली काफी समय से देवर से काफी मनमुटाव रहता था इसी के चलते उनको अपनी बेटी की हत्या की आशंका है निशा की शादी अलीगढ़ के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भुजपुरा के भूरा से हुई थी शादी को लगभग एक वर्ष बीत गया और दोनों हंसी-खुशी जी रहे थे कि अचानक परिवार में क्या विवाद हुआ और यह घटना को अंजाम दिया गया।
बाइट अलीगढ़ नगर प्रथम सीओ अभय पांडे
बाइट मृतका का फूपा फारूक खान
अनूपशहर से गगन कुमार की रिपोर्ट