National

घोडगंगा शुगर फैक्ट्री शुरू करने को लेकर बैठक ।

शिरूर (न्हावरे) घोडगंगा सहकारी फैक्ट्री के निदेशक दादा पाटिल फराटे। साथ ही शिरूर एनसीपी तालुका के अध्यक्ष रवि बापू काले। राहुल पचरने सचिव महाराष्ट्र प्रदेश एनसीपी। संजय पाचांगे भाजपा नेता। अध्यक्ष बाबासाहेब फराटे. सचिन मचाले.जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा. रंजन ज़म्बारे अध्यक्ष युवा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी।

सदस्यों को निष्पक्ष न्याय
इस अवसर पर बोलते हुए दादा पाटिल फराटे ने कहा कि सदस्यों को निष्पक्ष न्याय दिलाने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास शुरू किये जायेंगे.
अमदार साहेब पर साधा निशाना

दादा पाटिल फराटे ने आगे बोलते हुए विधायक अशोक बापू साहेब पर निशाना साधते हुए कहा कि न्हावरे में घोड़गंगा सहकारी चीनी फैक्ट्री के निर्माण के लिए रावसाहेब दादा पवार ने खुद सदस्यों की मदद से धन इकट्ठा किया और न्हावरे में एक सहकारी फैक्ट्री की स्थापना की. लेकिन विधायक अशोक बापू पवार साहब ने अपने बेटे को चेयरमैन बनाकर बहुत बड़ा पाप किया और हर बार राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत दादा साहब ने राज्य सहकारी बैंक और जिला सहकारी बैंक के माध्यम से मदद करने का काम किया

घोड़गंगा चुनाव में स्थिति की जानकारी

मैंने गांव-गांव जाकर सदस्यों को फैक्ट्री की स्थिति की जानकारी दी, लेकिन हम अपने काम को सदस्यों के साथ साझा करने का प्रयास कर रहे हैं पत्रकारों के माध्यम से दूसरों तक जानकारी पहुंचाने के लिए इस दौरान कई लोगों ने अपनी राय व्यक्त करने की कोशिश की.

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो रमेश मनोहर बनसोडे की रिपोर्ट

 

Related Articles

Back to top button