National

तालाब की जमीन पर दबंगों का अवैध कब्जा, हो रहा निर्माण

पीड़ित की माँ के साथ दबंगों ने की मारपीट दी गन्दी-गन्दी गालियाँ व माँ को आई काफी चोटे

मेरठ: दौराला (मेरठ) में तालाब की जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर निर्माण कर दिया। अनदेखी के चक्कर में कई लोग इसकी जमीन पर लगातार भराव कर कब्जा कर रहे हैं। ऐसे में सरकारी जमीन को अवैध कब्जे की भेंट चढने से बचाने का प्रशासन का दावा खोखला साबित हो रहा है। करीब तीन दशक पहले तक दौराला के तालाब का पानी पशुओं के पीने के काम आता था। कस्बे के लोग इसमें नहाते भी थे।

तालाब से कस्बे और आसपास का जलस्तर भी बढ़ता था। सिस्टम की उदासीनता के कारण तालाब का अस्तित्व अब खतरे में है। हालत यह है कि इसमें गंदगी की भरमार है। मानों इसको चारों तरफ से भराव कर कब्जा करने की योजना बनी हुई है। कई लोगों ने इसकी जमीन पर निर्माण कर लिया है। ऐसे ही स्थिति बनी रही तो कुछ ही सालों में तालाब की पहचान भी नहीं बचेगी। ऐसा नहीं है कि पूरा मामला किसी की जानकारी में नहीं है। लगातार इसको लेकर लोग शिकायतें भी दे रहे हैं। अवैध कब्ज़ा न हटवाकर चेयरमैन देवेंदर व नगर पंचायत अधिशिस द्वारा टाइल लगाने का काम चल रहा है

मनोज ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को लिखा पत्र:

रास्ते में बंधे जानवर व गोबर हटवाने हेतू निवेदन यह है कि प्रार्थी मनोज कुमार पुत्र श्री राजपाल, वार्ड नं0 10. सुभाषपुरी, दौराला (मेरठ) का निवासी है यहाँ पर धर्मवीर पुत्र संजीव ने ट्रैक्टर व ट्राली रास्ते में खड़ी करता है व तालाब की जमीन पर लैटरीन बना रखी है तथा मनोज पुत्र जगराम व देविन्द्र पुत्र जगराम ने रास्ते में गोबर व जानवर बाँध रखे है तथा बिरम पुत्र हरचन्द व राकेश पुत्र हरचन्द ने तालाब की भूमि पर लैटरीन व रेप बना रखे है। अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि रास्ते में इन सभी को हटवाने की कृपा करें।

मनोज कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी सुभाषपुरी वार्ड 10-10 कस्बा दौसला तहसील सरधना, जिला मेरठ का निवासी है। यहाँ वार्ड न0-1 में कुछ लोगों ने तालाब की भूमि पर कब्जा एवं अवैध निर्माण कर रखा है, जो खसरा संख्या-17च असल भूमि570 वर्ग मी0 है, जिसकी फर्द की छाया प्रति संलग्न जो कि निहाल पुत्र मेहरू एवं शिव सहाय पुत्रगण मेहरू के नाम पर है, जिस उनके वंशज है, जिन्होने गाटा संख्या-19 तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण कर है, जिसमें संजीव पुत्र धर्मवीर, राकेश पुत्र हरचन्द, एवं मनोज पुत्र जगराम है। विषय में मैंने नगर पंचायत दौराला में प्रार्थना पत्र दिनांक 16.07.2022 को एक 2022 को दिया तथा उपजिलाधिकारी साहब को दिनंका 19.07.2022 एवं 25.07 को प्रार्थना पत्र दिया तथा दिनांक 16.08.2022 को डी0एम0 सहाब को दिया तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं इस प्रार्थना पत्र की सूचना विपक्षीगण को गई होने से दिनाक 28-8-2022 को मेरी और मेरी माँ के साथ मारपीट की गन्दी-गन्दी गालियाँ दी। उक्त मारपीट में मुझे व मेरी माता को काफी चोटे आई है।

आरोपी: कस्बे के संजीव पुत्र धर्मवीर, राकेश पुत्र हरिचंद, मनोज पुत्र जगराम आदि ने मनोज कुमार पिता राजपाल सिंह को दी जान से मारने की धमकी वह पिछले कई दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत देकर पूरी स्थिति से अवगत कराया था। इस बारे में एसडीएम शरदना डी एम मेरठ नगर पंचायत कि तालाब की जमीन को किसी भी स्थिति में कब्जे की भेंट नहीं चढने दिया जाएगा। इसको लेकर नगर पंचायत को सख्त निर्देश दिए गए हैं। अभियान चलाकर जमीन को कब्जामुक्त कराया जाएगा। यदि किसी ने इस पर निर्माण कर लिया है तो उसको भी ध्वस्त कराया जाए और मनोज ने कहा अगर भविष्य में मुझे कुछ होता हैं इसके जिम्मेवार उपर्युक्त आरोपी होंगे।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

 

Related Articles

Back to top button