जमीन रजिस्ट्री के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, आधार कार्ड हुआ अनिवार्य
कटिहार :बिहार में भूमि सर्वेक्षण का काम जारी है. इस दौरान रैयतों को जो-जो परेशानी हुई उसे ठीक करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए. इसी कड़ी में नीतीश सरकार के एक कदम से जमीन की रजिस्ट्री कराना और भी सुरक्षित होने जा रहा है. जमीन रजिस्ट्री में होने वाले फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए नया नियम लागू किया है. नए रूल के तहत अब जमीन की रजिस्ट्री कराने से पहले जमीन के रिकॉर्ड को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक कराना अनिवार्य होगा. आधार लिंक किये बिना अब जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो पाएगी.बिहार में जमीन सर्वे के दौरान कई तरह के फर्जीवाड़े सामने आये. सबसे अधिक मामले आधार कार्ड की फोटोकॉपी में हेराफेरी करके फर्जी दस्तावेजों का उपयोग किया जाता है. इसी फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने रजिस्ट्री से पहले आधार लिंक कराना अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा मोबाइल नंबर लिंक करना और खरीदार-गवाह का सत्यापन भी अनिवार्य कर दिया है.
ई खबर के लिए कटिहार से सचिन महली की रिपोर्ट।